For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में गर्मी का कहर जारी, कई जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी

गर्मी से पंजाब बेहाल, कई जिलों में हीटवेव का कहर

01:47 AM May 22, 2025 IST | Aishwarya Raj

गर्मी से पंजाब बेहाल, कई जिलों में हीटवेव का कहर

पंजाब में गर्मी का कहर जारी  कई जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी

पंजाब में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, कई जिलों में हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बठिंडा में तापमान 47.5°C तक पहुंच गया है, जो इस सीजन का सबसे ऊंचा है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 मई से हल्की बारिश और तेज हवाएं राहत दे सकती हैं।

पंजाब में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। राज्य के कई हिस्सों में लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने 22 और 23 मई को प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 2.6°C अधिक दर्ज किया गया, जबकि बठिंडा में पारा 47.5°C तक पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ऊंचा तापमान है। मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार, 24 मई से पंजाब में हल्की बारिश और तेज हवाएं राहत दे सकती हैं। बुधवार देर शाम रूपनगर में 12 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके साथ ही कई जिलों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई।

हीटवेव का ऑरेंज और यलो अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट: अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर, बरनाला, बठिंडा और मानसा में दिन और रात दोनों समय लू चलने की चेतावनी। कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, मोहाली, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में लू का अलर्ट।

बारिश और तेज हवाएं संभावित

पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली, पटियाला, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा और बठिंडा में बारिश व आंधी की चेतावनी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×