प्लोरिडा में क्या है मौसम क हाल, कौन किसपर पड़ेगा भारी आज के मुकाबले में
इस वजह से दोनों ही टीम के कप्तान चाहेंगे कि टॉस का सिक्का उनके पक्ष में गिरे. वहीं मौसम नार्मल रहने की उम्मीद है तापमान 22-23 डिग्री रह सकती है और बारिश के 50-50 परसेंट चांसेस हैं.
02:06 PM Aug 06, 2022 IST | Desk Team
आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा मुकाबला खेला जाना है. आज का मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के पिछले तीनों ही मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले गए थे पर आज और कल जो आखिरी दोनों ही मुकाबले होने वाले है वो अमेरिका में होंगे. तो इस हिसाब से देखा जाए तो दोनो ही टीम के लिए मौसम और पिच नई होगी और अब वेस्टइंडीज भी मेहमान टीम बन गया है.
Advertisement
तो अगर हम पहले पिच की बात कर लें तो इतिहास यह बताता है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 में से 9 बार मुकाबले को जीत ली है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज और कल होने वाली दोनों ही मैच में टॉस कितना मायने रखेगा. इसके बाद कहा यह भी जा रहा है कि यहां कि पिच आमतौर पर थोड़ी धीमी होती जाती है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की पारी जैसे-जैसे निकलती जाती है, पिच धिमी शुरू होने लगती है, जिसकी वजह से दूसरी पारी में लक्ष्य हासिल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
इस वजह से दोनों ही टीम के कप्तान चाहेंगे कि टॉस का सिक्का उनके पक्ष में गिरे. वहीं मौसम नार्मल रहने की उम्मीद है तापमान 22-23 डिग्री रह सकती है और बारिश के 50-50 परसेंट चांसेस हैं. वहीं कल 70 परसेंट उम्मीद है कि बारिश होगी, तो इस तरीके से देखें तो हम यहीं उम्मीद करेंगे कि भारत आज के ही मुकाबले को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा ले क्योंकि अगर आज खुदा न खास्ते भारत मुकाबला हार जाती है और कल बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया जाता है तो फिर सीरीज 2-2 से बराबर रह जाएगा.
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अब तक एक भी सीरीज नहीं हारा है, तो ये रिकॉर्ड जो पिछले कई महीनों से चलता आ रहा है, उसकी गाड़ी रुक जाएगी. हालांकि हम तो यहीं चाहेंगे कि कल भी मैच हो और दोनों ही मुकाबले भारत जीते पर कुदरत के करिश्मा के आगे किसी की नहीं चलती. तो कल का रिजल्ट कल पर ही छोड़ते है और आज देखते है कि भारत सीरीज पर अपना कब्जा जमा पाती है या नहीं.
Advertisement