W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिल्म ‘हर हर महादेव’ के खिलाफ बढ़ते विवाद पर मेकर्स ने दी सफाई, दर्शकों संग मारपीट की घटना पर जताई नाराजगी

मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ को लेकर शुरू हुआ विवाद हर दिन इस कदर बढ़ता जा रहा है कि ये विवाद फिलहाल तो थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को लेकर बढ़ते विरोध के चलते अब फिल्म के मेकर्स ने बयान जारी करते हुए अपनी सफाई पेश की है।

12:03 PM Nov 09, 2022 IST | Desk Team

मराठी फिल्म ‘हर हर महादेव’ को लेकर शुरू हुआ विवाद हर दिन इस कदर बढ़ता जा रहा है कि ये विवाद फिलहाल तो थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को लेकर बढ़ते विरोध के चलते अब फिल्म के मेकर्स ने बयान जारी करते हुए अपनी सफाई पेश की है।

फिल्म ‘हर हर महादेव’ के खिलाफ बढ़ते विवाद पर मेकर्स ने दी सफाई  दर्शकों संग मारपीट की घटना पर जताई नाराजगी

मराठी फिल्म हर हर महादेव को लेकर शुरू हुआ विवाद हर दिन इस कदर बढ़ता
जा रहा है कि  ये विवाद फिलहाल
तो थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म के मेकर्स पर कई संगठनों की ओर से कई गंभीर
आरोप लगाए गए है, जिसके बाद लगातार इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। फिल्म को
लेकर बढ़ते विरोध के चलते अब फिल्म के मेकर्स ने बयान जारी करते हुए अपनी सफाई पेश
की है।

Har Har Mahadev Movie Review: Subodh Bhave-Sharad Kelkar Starrer Focuses  More On The Human Side Of A Warrior & It's A Welcoming Change!

दरअसल, मराठी
फिल्म हर हर महादेव पर कई संगठनों ने आरोप
लगाते हुए कहा कि इस फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। साथ ही उनका कहना
है कि इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की छवि को सही तरीके से नहीं दिखाया गया है।
फिल्म को लेकर हो रहा विरोध सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है, बल्कि बीतें कई दिनों से
फिल्म को देखने गए दर्शकों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया जा रहा है,
जिसके बाद अब फिल्म के मेकर्स ने बयान जारी करते हुए हिंसा करने वालों की निंदा की
है।

फिल्म के मेकर्स
ने जारी किए अपने बयान में कहा है कि फिल्म हर-हर महादेव को छत्रपति शिवाजी के लिए बड़े ही भक्ति भाव से बनाया गया
हैं। साथ ही उनका कहना है कि उनकी मंशा किसी की भी छवि धूमिल करने या तथ्यों से
छेड़छाड़ करने की नहीं थी। मेकर्स आगे कहते है, ’फिल्म बनाते समय
हमने सभी ऐतिहासिक तथ्यों का उल्लेख किया है और उसे सही अथॉरिटी को सौंपा है।

Har Har Mahadev movie trailer: Subodh Bhave, Sharad Kelkar in film about  Shivaji and Baji Prabhu

इसेक साथ ही अपने
बयान में मेकर्स ने फिल्म देखने गए दर्शकों के साथ हुई मारपीट की कड़ी निंदा की और
कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। बता दें कि बीते कई दिनों से सिनेमा
घरों में दर्शकों के साथ मारपीट की जा रही है और फिल्म की स्क्रीनिंग को रोका जा रहा है, जिसके तहत करीब 100
लोगों के खिलाफ ठाणे पुलिस में मामला दर्ज किया
गया है।

Har Har Mahadev Movie Review: Subodh Bhave-Sharad Kelkar Starrer Focuses  More On The Human Side Of A Warrior & It's A Welcoming Change!

बता दें कि फिल्म
हर-हर महादेव 25 अक्टूबर को
सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसे रिलीज के बाद से ही दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स
से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है,लेकिन रिलीज के बाद से ही कई संगठनों की ओर से
इसका जमकर विरोध किया जा रहा है। अब मेकर्स की ओर से सफाई पेश करने के बाद विरोध
कुछ कम होता है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×