बक्सर से टाटा नगर जा रही Danapur Express में लगी आग, ट्रेन में मचा हड़कंप
बक्सर से टाटा नगर जा रही ट्रेन में लगी आग, दानापुर एक्सप्रेस में अफरा-तफरी
बक्सर से टाटा नगर जा रही दानापुर एक्सप्रेस में पुरुलिया स्टेशन के पास आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग ट्रेन के जनरल कोच के वॉशरूम में लगी थी जिसे तुरंत बुझा दिया गया। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और जले हुए कोच को अलग कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।
बक्सर से टाटा नगर जा रही दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पुरुलिया स्टेशन के पास आग लग गई जिसके कारण ट्रेन को फिलहाल रोक दिया गया है। आग ट्रेन के जनरल कोच के वॉशरूम में लगी थी जिसे तुरंत बुझा दिया गया लेकिन एहतियात के तौर पर ट्रेन को रोक दिया गया है। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने और सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को टाटानगर की ओर रवाना कर दिया गया, जबकि जले हुए कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया।
लोगों में मची अफरा-तफरी
आग लगने के बाद यात्री दूसरी बोगी में भाग गए यह ट्रेन बक्सर से दोपहर 3:55 बजे रवाना हुई। इसके बाद ट्रेन पुरुलिया में रुकने वाली थी, लेकिन उससे पहले छर्रा स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन के एक कोच के शौचालय में आग लग गई। आग लगने के बाद यात्री जान बचाने के लिए दूसरी बोगी में भागने लगे और अफरातफरी का माहौल हो गया। बाद में लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और तुरंत चालक को इसकी सूचना दी।
गुजरात में बुलेट ट्रेन में लगी थी आग
इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर भी भीषण आग लग गई थी। घटना के बाद आपातकालीन सेवाएं पहुंचीं और दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
Bihar में पोस्टर वार: ‘बुड्ढे नेता नहीं चाहिए, युवाओं का दौर’, RJD का Nitish पर हमला