Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दरभंगा में मंदिर के पुजारी पर हमला, दो पक्षों की मारपीट ने लिया साम्प्रदायिक रंग

दो पक्षों की झड़प ने साम्प्रदायिक रंग लिया

02:29 AM May 22, 2025 IST | Aishwarya Raj

दो पक्षों की झड़प ने साम्प्रदायिक रंग लिया

दरभंगा के भरवाड़ा बाजार में दो युवकों के बीच मारपीट के दौरान राम जानकी मंदिर के पुजारी पर हमला हुआ। घटना ने साम्प्रदायिक रूप ले लिया जब विशेष समुदाय के लोग जमा हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच उपद्रवियों को हिरासत में लिया और स्थिति को नियंत्रित किया। पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित भरवाड़ा बाजार में बुधवार देर रात दो युवकों के बीच हुई मारपीट ने गंभीर रूप ले लिया, जब राम जानकी मंदिर के पुजारी प्रशांत कुमार भारती बीच-बचाव करने पहुंचे और उन पर ही हमला कर दिया गया। देखते ही देखते विवाद ने साम्प्रदायिक रूप ले लिया और विशेष समुदाय के 50-60 लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुजारी के साथ मारपीट की, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पांच उपद्रवियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया और घायल पुजारी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह शांत है और मामले की छानबीन की जा रही है।

बीच-बचाव करने पर पुजारी पर बेल्ट और डंडों से हमला

पुजारी प्रशांत भारती ने बताया कि वह मंदिर के अंदर बैठे थे तभी बाहर शोरगुल सुनाई दिया। जब वह बाहर आए तो देखा कि दो युवक—सनाउल्लाह और फूल बाबू का बेटा—आपस में लड़ रहे थे। उन्होंने दोनों को लड़ाई से मना किया तो उन्हीं पर हमला कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुजारी पर बेल्ट और डंडों से हमला कर दिया।

स्थानीय लोगों ने दिखाई समझदारी, माहौल को बिगड़ने से रोका

स्थानीय निवासी मनोज कुमार और पिंटू गुप्ता ने बताया कि विवाद के दौरान कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने सूझबूझ से काम लिया और किसी बड़ी घटना को टाल दिया। पिंटू ने कहा कि “हम सब भाईचारे में विश्वास रखते हैं और नहीं चाहते कि छोटी बात से विवाद बढ़े।”

Bihar में मुख्यमंत्री के लिए कोई वैकेंसी नहीं, Nitish Kumar को लेकर Chirag Paswan का बड़ा बयान

दूसरे पक्ष ने भी पुजारी को निर्दोष बताया

दूसरे पक्ष के व्यक्ति आरसी ने भी पुष्टि की कि पुजारी की कोई गलती नहीं थी। उन्होंने बताया कि पुजारी विवाद सुलझाने आए थे, लेकिन भीड़ ने उन्हें भी नहीं बख्शा। इस घटना में आरसी और पिंटू को भी चोटें आईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement
Next Article