Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाराष्ट्र में होगा बड़ा खेला, फिर एक होंगे अजित-शरद पवार! बुलाई गई बैठक

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल की संभावनाएं बढ़ीं

07:58 AM May 14, 2025 IST | Shivangi Shandilya

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल की संभावनाएं बढ़ीं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और एनसीपी-शरद पवार के विलय की संभावनाओं ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। जयंत पाटील की अध्यक्षता में होने वाली बैठक को अहम माना जा रहा है, जहां पार्टी के भविष्य पर चर्चा होगी। कुछ नेता अजित पवार के साथ आगे बढ़ने के पक्ष में हैं।

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से उथल-पुथल का दौर जारी है. इस बार चर्चा का केंद्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और एनसीपी-शरद पवार (एनसीपी-एसपी) के संभावित विलय को लेकर है. इन दोनों पार्टियों के नेताओं को हाल ही में कई सार्वजनिक मंचों पर एक साथ देखा गया है, जिससे इन अटकलों को और मजबूती मिली है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच एनसीपी-एसपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने बुधवार को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि इसमें पार्टी के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी के कुछ नेता चाहते हैं कि अजित पवार को साथ लेकर आगे बढ़ा जाए क्योंकि वे सरकार में शामिल हैं और उन्होंने अब तक कई मामलों में मदद भी की है.

शरद पवार ने दिए ये संकेत

शरद पवार और अजित पवार को कई बार एक मंच पर देखा गया है. इसके बाद शरद पवार ने यह बयान दिया कि अगर दोनों एनसीपी गुट एक हो जाते हैं, तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला सुप्रिया सुले ही लेंगी. वहीं शरद पवार गुट के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी दोनों गुटों के एक साथ आने की संभावनाओं पर प्रतिक्रिया दी है. इससे राजनीतिक माहौल और गरम हो गया है.

मध्यप्रदेश में बदला मौसम, 25 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

राजनीतिक समीकरणों पर पड़ेगा असर

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर एनसीपी और एनसीपी-एसपी का विलय होता है, तो यह महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है. इसका सीधा असर महा विकास आघाड़ी (MVA) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रणनीतियों पर पड़ सकता है. ऐसे में अब सभी की नजरें जयंत पाटील की अगुवाई में होने वाली बैठक पर टिकी हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे बैठक में क्या रुख अपनाते हैं और पार्टी को किस दिशा में आगे ले जाते हैं.

Advertisement
Advertisement
Next Article