मैदान छोड़ने पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को मिली सजा
अल्जारी जोसेफ को मैदान छोड़ने पर मिली सजा, दो मैचों के लिए निलंबित
इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बिच हुए एक मुकाबले में वेस्ट इंडीज टीम के खिलाड़ी अलज़ारी जोसेफ मैच के दौरान अपनी टीम के कप्तान के साथ सही बर्ताव करते हुए नज़र नहीं आए थे और बिच मुकाबले मैदान छोड़कर चले गए थे और अब उन्हें इस बर्ताव के लिए सजा दी गयी है शाइ होप और जोसफ दोनों के बीच अनबन के बाद जोसेफ मैदान छोड़कर डग आउट में लौट गए थे। हालांकि, कुछ देर बाद गुस्सा ठंडा होने पर वह मैदान पर जरूर आए, लेकिन दोनों के बीच विवाद नहीं थमा। इस घटना को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट काफी नाखुश है। उसने अल्जारी को इसकी सजा भी दी है।
अल्जारी को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि जोसेफ पर सीडब्ल्यूआई के पेशेवर रवैये के मानकों से कम आचरण के लिए निलंबित किया गया है। जोसेफ ने वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप का स्पष्ट विरोध किया था। इंग्लैंड की पारी के दौरान चौथे ओवर में जॉर्डन कॉक्स का विकेट लेने के तुरंत बाद जोसेफ मैदान से बाहर चले गए थे। वह कप्तान शाई होप द्वारा लगाई गई फील्डिंग से नाखुश थे।
हर खेल में हार जीत चलती रहती है और लड़ाइयां भी क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आपने बड़ी बड़ी लड़ाइयां होते हुए देखि होंगी कभी 2 विरोधी टीम्स की तो कभी 2 खिलाड़ियों की पर मैदान पर ऐसा कम देखने को मिलता है जब एक ही टीम के 2 खिलाड़ी आपस में भीड़ जाए ऐसा ही कुछ देखने को मिला वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के मुकाबले में जब कप्तान और तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ के बिच लड़ाई कुछ इस कदर हो गयी की जोसफ मैदान छोड़ कर ही चले गए चलिए जानते हैं क्या था पूरा मामला मैदान में हुआ कुछ ऐसा , वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टॉस जीता और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था ।
मैथ्यू फोर्ड ने पारी शुरुआत करते ही टीम को विकेट दिला दिया था । जोसेफ जब तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने कप्तान शाई होप से फील्डिंद प्लेसमेंट को लेकर बात की। ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद अल्ज़ारी जोसेफ काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने होप और स्लिप में खड़े फील्डर्स पर हाथ हिलाते हुए इशारा किया। यह फील्ड सेटअप से खुश नहीं थे जोसेफ काफी समय तक जाहिर करते रहे। थोड़ी देर बाद, जोसेफ ने 148 किमी/घंटे की तेज गेंद फेंकी, जो इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स के दस्ताने से टकराकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई, जिससे उन्होंने टीम को अहम विकेट दिलाया। हालांकि, विकेट मिलने के बाद भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ। जोसेफ ने विकेट मिलने का जश्न भी नहीं मनाया ।शाई होप ने फील्डिंग चेंज नहीं कि जिससे खफा होकर जोसेफ अचानक मैदान छोड़कर चले गए।ओवर खत्म होते ही
अल्जारी जोसेफ मैदान से बाहर चले गए, जिसके कारण अगले ओवर में वेस्टइंडीज के पास सिर्फ 10 खिलाड़ी मैदान पर थे। जोसेफ के अगले ओवर में गेंदबाजी करने न आने पर सब्स्टिट्यूट फील्डर हेडेन वॉल्श जूनियर को मैदान पर भेजा। हालांकि, ओवर खत्म होने के बाद जब अल्जारी जोसेफ आखिरकार मैदान पर लौटे, तो उन्हें तुरंत गेंदबाजी में शामिल नहीं किया गया, लेकिन इस अचानक बदलाव का फायदा वेस्टइंडीज को मिला। रोमारी शैपर्ड ने मौके का फायदा उठाया और अपनी पहली गेंद पर इंग्लैंड के जैकब बेटल का विकेट लेकर अहम सफलता हासिल की।