मोरबी हादसे पर ट्वीट को लेकर TMC के राष्ट्रीय प्रवक्ता को गुजरात पुलिस मे किया गिरफ्तार
मोरबी हादसे पर ट्वीट मामले को लेकर गुजरात पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। टीएमसी प्रवक्ता की गिरफ्तारी की जानकारी उनकी पार्टी के ही नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दी है। टीएमसी सांसद ने ट्विटर पर कहा कि साकेत गोखले ने सोमवार को नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात 9 बजे की फ्लाइट ली थी। जब वो जयपुर में उतरे तो गुजरात पुलिस राजस्थान एयरपोर्ट पर पहले से उनका इंतजार कर रही थी।
मोरबी हादसे पर ट्वीट मामले को लेकर गुजरात पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। टीएमसी प्रवक्ता की गिरफ्तारी की जानकारी उनकी पार्टी के ही नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दी है। टीएमसी सांसद ने ट्विटर पर कहा कि साकेत गोखले ने सोमवार को नई दिल्ली से जयपुर के लिए रात 9 बजे की फ्लाइट ली थी। जब वो जयपुर में उतरे तो गुजरात पुलिस राजस्थान एयरपोर्ट पर पहले से उनका इंतजार कर रही थी। जैसे ही साकेत जहाज से उतरे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें मोरबी हादसे में पुल टुटने से करीब 140 लोगों की मौत हो गई थी । दरअसल इस पूरे विवाद की जड़ टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले के वो आरोप हैं। जो उन्होंने पीएम मोदी पर लगाए थे। जिसको लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें साकेत गोखले ने आरटीआई के हवाले से दावा किया था कि मोरबी यात्रा के दौरान दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत इवेंट मैनेजमेंट और फोटोग्राफी के लिए 5.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। जिसको लेकर टीएमसी प्रवक्ता ने आरोप लगाया था । जबकि इस हादसे में जान गंवाने वाले 135 लोगों के परिजनों को सरकार ने सिर्फ चार लाख का मुआवजा दिया था। जो कुल पांच करोड़ होता है। साकेत गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इवेंट मैनेजमेंट की कीमत 135 लोगों के परिजनों को दिए गए मुआवजे से ज्यादा थी।
पीएम मोदी ने किया था मोरबी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी पुल हादसे के बाद दुर्घटनास्थल का दौरा किया था। इसके बाद पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने अस्पताल का दौरा भी किया और घायलों का हाल चाल भी जाना था। पीएम मोदी ने मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वाले 135 लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को सहायता राशि देने की घोषणा की थी।