For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी में डॉक्टर, टीचर और सिपाही समेत 23 की मौत, 20 जिलों में नुकसान

20 जिलों में तबाही, डॉक्टर और टीचर भी प्रभावित

02:54 AM May 22, 2025 IST | Aishwarya Raj

20 जिलों में तबाही, डॉक्टर और टीचर भी प्रभावित

यूपी में डॉक्टर  टीचर और सिपाही समेत 23 की मौत  20 जिलों में नुकसान

उत्तर प्रदेश में भयंकर मौसम के चलते 23 लोगों की मौत हो गई, जिनमें डॉक्टर, शिक्षक और पुलिसकर्मी शामिल हैं। 20 जिलों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और तूफानी हवाओं ने कहर बरपाया, जिससे पेड़ गिरने और बिजली के खंभे टूटने जैसी घटनाएं हुईं। मौसम विभाग ने 39 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में बुधवार रात मौसम ने भयंकर रूप ले लिया। तेज बारिश, ओलावृष्टि और तूफानी हवाओं ने राज्य के कई जिलों में कहर बरपाया। लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, एटा, गोरखपुर, बागपत और फिरोजाबाद समेत 20 जिलों में अलग-अलग हादसों में अब तक 23 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें डॉक्टर, शिक्षक और पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। कई जगहों पर पेड़ गिरने, टीन शेड उड़ने, बिजली के खंभे गिरने और रेलिंग टूटने की घटनाएं सामने आईं। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी 39 जिलों के लिए तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि बदलते मौसम का यह मिजाज आने वाले दिनों में और घातक हो सकता है।

गोरखपुर में सबसे ज्यादा बारिश, सड़कें बनी तालाब

गोरखपुर में सबसे ज्यादा बारिश, सड़कें बनी तालाब

गोरखपुर जिले में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 74 मिमी बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश के कारण शहर की सड़कें तालाब बन गईं और जिला अस्पताल, कॉलोनियों में पानी घुस गया। नोएडा में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जिससे कई पेड़, होर्डिंग और बिजली के खंभे गिर गए। मेरठ और बागपत में जमकर ओले गिरे, जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचा। एटा में मकानों की टीन शेड उड़ गईं और यात्रियों से भरी एक बोलेरो पर बिजली का खंभा गिर गया। सौभाग्य से उस वक्त बिजली सप्लाई बंद थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

दर्दनाक हादसे: महिला की गर्दन कटी, बुजुर्ग की मौत

फिरोजाबाद में तेज आंधी के साथ उड़ी टीन शेड एक महिला की गर्दन पर आ गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नोएडा में एक रेलिंग गिरने से एक बुजुर्ग महिला की गर्दन कट गई और सिर धड़ से अलग हो गया। गाजियाबाद में तेज आंधी से हिंडन नदी पर बना छोटा पुल झुक गया, जिससे यातायात पर असर पड़ा। दिल्ली-मेरठ रेलवे ट्रैक पर एक पेड़ ट्रेन पर गिर गया, जिससे रूट दो घंटे के लिए बाधित रहा।

UP Weather: 45 डिग्री पार पहुंचा यूपी का तापमान, इन जिलों में लू का अलर्ट जारी

39 जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका

मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के लोगों को खुले में ना निकलने की सलाह दी है। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को फसल की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने को कहा है। सरकारी एजेंसियां भी राहत और बचाव के लिए अलर्ट मोड पर हैं। प्रशासन ने आपात सेवाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि संकट की घड़ी में त्वरित सहायता मिल सके।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×