Rajendra Prasad Quotes: भारत के पहले प्रधानमंत्री की कही गई प्रेरणादायक बातें
राजेंद्र प्रसाद की प्रेरणादायक बातें जो आज भी देती हैं प्रेरणा
06:10 AM Dec 09, 2024 IST | Prachi Kumawat
Advertisement
राजेंद्र प्रसाद की कही बाते आज भी देश भर के लोगों को प्रेरणा देती हैं। आइये जानते हैं, राजेंद्र प्रसाद की कही उन बातों के बारें में जिनसे आप बेहतर इंसान बन सकते हैं।
”मंजिल को पाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए याद रहे कि मंजिल की ओर बढ़ता रास्ता भी उतना ही नेक हो”
”किसी की गलत मंशाएं आपको किनारे नहीं लगा सकतीं”
”जो बात सिद्धांत में गलत है, वह बात व्यवहार में भी सही नहीं है”
”हर किसी को अपनी उम्र के साथ सीखने के लिए खेलना चाहिए”
”जो मैं करता हूं, उन सभी भूमिकाओं के बारे में सावधान रहता हूं”
”खुद पर उम्र को कभी हावी नहीं होने देना चाहिए”
”मैं एक ऐसे पड़ाव पर हूं, जहां खुद की उम्र को बेहद अच्छी तरह समझता हूं”
”पेड़ों के आसपास चलने वाला अभिनेता कभी आगे नहीं बढ़ सकता”
Advertisement