Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वरुण चक्रवर्ती का धमाका, इंग्लैंड के खिलाफ झटके 5 विकेट, बने खास रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज

टी20 में वरुण चक्रवर्ती का जलवा, इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया पस्त

03:08 AM Jan 28, 2025 IST | Nishant Poonia

टी20 में वरुण चक्रवर्ती का जलवा, इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया पस्त

राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया। चक्रवर्ती ने इस मैच में 5 विकेट झटकते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह भारत और इंग्लैंड के बीच किसी भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

इंग्लैंड की पारी पर चक्रवर्ती का कहर

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। पारी की शुरुआत में हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को सिर्फ 5 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।

Advertisement

इसके बाद इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और बेन डकेट ने मिलकर 76 रन की साझेदारी की और टीम को संभाला। लेकिन जब बटलर सेट हो रहे थे, तब वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें 24 रन पर आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई।

डकेट हालांकि अर्धशतक बनाने में सफल रहे, लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और उनका मिडिल ऑर्डर बुरी तरह बिखर गया।

दो गेंदों में दो विकेट लेकर बदला मैच का रुख

चक्रवर्ती ने अपने पहले विकेट के रूप में बटलर को आउट करने के बाद जेमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन को लगातार दो गेंदों में पवेलियन भेजकर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

ध्रुव जुरेल ने पहले स्मिथ का कैच लपका, जो 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अगली ही गेंद पर चक्रवर्ती की शानदार गेंद ने ओवर्टन के डिफेंस को तोड़ते हुए उन्हें गोल्डन डक पर आउट कर दिया।

इसके बाद भी चक्रवर्ती ने अपना कहर जारी रखा और ब्रायडन कार्स को 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट किया। इस बार तिलक वर्मा ने शानदार कैच लपका।

पांच विकेट पूरे कर इंग्लैंड को किया ढेर

अपने शानदार स्पेल को यादगार बनाते हुए वरुण चक्रवर्ती ने अपना पांचवां विकेट जोफ्रा आर्चर के रूप में लिया। चक्रवर्ती की खतरनाक गेंद को आर्चर समझ नहीं पाए और वह शून्य पर बोल्ड हो गए।

इसके अलावा, इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को रवि बिश्नोई ने सिर्फ 8 रन पर चलता किया। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन, जो 24 गेंदों पर 43 रन बनाकर तेजी से रन जोड़ रहे थे, उन्हें भी हार्दिक पांड्या ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवाया।

भारत की मजबूत पकड़

भारत ने इस पांच मैचों की सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त बना रखी थी। इस मैच में भी टीम ने गेंदबाजी से दमदार शुरुआत की और इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोकने में सफल रही। वरुण चक्रवर्ती के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत को एक और जीत के करीब पहुंचा दिया।

Advertisement
Next Article