Viral Video: फ्लाइट में एक शख्स ने बच्ची के लिए गाया 'बेबी शार्क',वीडियो देख आपकी भी छूटेगी मुस्कान
‘बेबी शार्क’ गाने से फ्लाइट में छाई खुशियां, वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो: हम सबको पता है कि बच्चों के बीच ‘बेबी शार्क’ गाने का कित्ता क्रेज है। इंटरनेट पर ऐसी कई वीडियो देखने को मिलती है जहां ये गाना चलते ही बच्चे ख़ुशी से झूम उठते हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो एक फ्लाइट की है जहां एक बच्ची के लिए लेबनान का एक व्यक्ति ‘बेबी शार्क गाना गाता है। इस खूबसूरत पल को फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्री अपने अपने मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्ड करते नजर आते हैं। बता दें गाना गाने वाले व्यक्ति का नाम मिडो बिरजावी है और उन्होंने खुद ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दिल को छू लेने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को खूब प्यार भी दे रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में हम देख सकते है कि लेबनान के मिडो बिरजावी एक बच्ची के लिए बेबी शार्क गाना गाते दिख रहे हैं। वो बच्ची अपने पिता की गोद में बैठी है और ख़ुशी से मिडो बिरजावी को गाना गाते हुए देख रही है। फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्री भी इस सुन्दर पल का आनंद ले रहे हैं और इसे अपने फ़ोन में कैद भी कर रहे हैं। मिडो बिरजावी द्वारा शेयर की गई वीडियो इंटरनेट पर खूब लाइक्स बटोर रही है।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @midobirjawi ने शेयर किया है। वीडियो को ये कैप्शन दिया गया है- “फ्लाइट में बेबी शार्क”