W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शारदीय नवरात्रि : शारदीय नवरात्रि : 169 साल बाद बना है ऐसा योग, 9 दिन लगातार मां दुर्गा को अर्पित करें ये एक चीज,हर तरह के टोने -टोटको से मिलेगा छुटकारा

शारदीय नवरात्रि का आरंभ इस बार 26 सितंबर से हो रहा है और समापन 5 अक्‍टूबर को दशहरे के साथ हो जाएगा।

12:59 PM Sep 12, 2022 IST | Desk Team

शारदीय नवरात्रि का आरंभ इस बार 26 सितंबर से हो रहा है और समापन 5 अक्‍टूबर को दशहरे के साथ हो जाएगा।

शारदीय नवरात्रि   शारदीय नवरात्रि   169 साल बाद बना है ऐसा योग  9 दिन लगातार मां दुर्गा को अर्पित करें ये एक चीज हर तरह के टोने  टोटको से मिलेगा छुटकारा
Advertisement
शारदीय नवरात्र का आरंभ इस बार 26 सितंबर से हो रहा है और इसका समापन 5 अक्‍टूबर को दशहरे के साथ हो जाएगा। 4 अक्‍टूबर को नवमी की पूजा होगी। अबकी बार नवरात्रि पर ऐसा संयोग बना है कि जो कि बहुत खास और शुभ माना जाता है। इस बार नवरात्र पूरे 9 दिन का होगा। कहा जाता है कि िन दिनों कुछ खास उपाय करने से खासकर मां दुर्गा को कुछ खास चीज अर्पित करने से काफी सारी परेशानी दूर हो जाती है। जानते हैं ऐसी ही कुछ खास चीजों के बारे में जो इन दिनों मे मां के सामने चढ़ाने से हमारे जीवन मे लाभ और तरक्की दोनों लाती है।
Advertisement
इस उपाय से दूर होगी धन की समस्या
धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति के लिए आप सोने व चांदी के बने स्वास्तिक, श्री, हाथी, कलश, दीपक, कमल, श्रीयंत्र, मुकुट व त्रिशुल आदि खरीद लें। इसके बाद नवरात्रि के पहले दिन पूजन के समय माता के चरणों में समर्पित कर दें और अंतिम दिन सामग्री को गुलाबी कपड़े में बांधकर जहां धन रखते हों जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें।
Advertisement
इस उपाय से घर में रहेगी सुख-शांति
अगर घर में गृह क्लेश की स्थिति बनी रहती है तो नवरात्रि में नौ दिन तक लगातार पाने के पत्ते पर केसर रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें और फिर दुर्गा स्त्रोत या दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और पारिवारिक सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है।
इस उपाय से मनोकामना होगी पूरी
नवरात्रि के नौ दिनों में से किसी भी देवी के मंदिर पर लाल पताका जरूर चढ़ाएं। अगर आस पास कोई मंदिर नहीं है तो अपने घर के मंदिर पर भी आप पताका लगा सकते हैं।
नौकरी में तरक्की के लिए करें ये उपाय
 पूरे नौ दिनों तक पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर देवी को भोग लगाएं और बाद में इसका सेवन करें। ऐसा करने से आपको नौकरी में तरक्की मिलती है साथ ही मां दुर्गा की कृपा आप पर बनी रहती है।
टोने टोटके से बचने के लिए करें ये उपाय
अगर आपको लगता है कि घर या आप पर किसी ने टोना टोटका कर दिया है तो अखंड ज्योत जरूर जलाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक शक्तियां खत्म हो जाती हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×