शाहीन अफरीदी और पुजारा की टक्कर ने दिलाई INDIAvsPAKISTAN वाली फीलिंग
एक ओर जहाँ इंडिया में IPL2022 अपने चरम पर है और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इसे एन्जॉय कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत से हज़ारों किलोमीटर दूर इंग्लैंड की धरती पर भारत और पाकिस्तान की अनोखी टक्कर देखने को मिल रही है।
01:47 PM May 09, 2022 IST | Desk Team
एक ओर जहाँ इंडिया में IPL2022 अपने चरम पर है और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इसे एन्जॉय कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भारत से हज़ारों किलोमीटर दूर इंग्लैंड की धरती पर भारत और पाकिस्तान की अनोखी टक्कर देखने को मिल रही है। जोकि IPL के रोमांच से किसी भी मामले में कम नहीं है। दरअसल IPL के मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने गए हैं जहाँ वो कमाल का खेल दिखा रहे हैं।
Advertisement
इसके अलावा आपको जानकारी तो होगी ही की जब IPL खेला जाता है तो दुनिया भर का इंटरनेशनल क्रिकेट रुक जाता है तो ऐसे में खाली बैठे पाकिस्तानी खिलाडी भी काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड पहुंचे हैं। पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोह्हमद रिज़वान जहाँ पुजारा की ही टीम से खेल रहे हैं तो वही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी शनिवार को पुजारा के खिलाफ गेंदबाज़ी करते दिखे। और जब दोनों की टक्कर हुई तो नज़ारा देखने लायक था।
दोनों की इस टक्कर में एकदम IndiavsPakistan वाली फीलिंग आ रही थी जोकि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस लम्बे समय से मिस कर रहे हैं। वनडे और ODI में तो दोनों टीमों की टक्कर ICC टूर्नामेंट में देखने को मिल जाती है मगर टेस्ट क्रिकेट में ये टक्कर देखने के लिए फैंस 2007 से ही तरस रहे हैं। हालाँकि पुजारा और अफरीदी की टक्कर ने फैंस तो थोड़ी ही सही लेकिन क्रिकेट की सबसे बड़े विरोधियों की जंग देखने का मौका दिया।
Advertisement