सलमान खान के घर में सेंध, अवैध रूप से अंदर घुसी महिला
सलमान खान के घर में घुसपैठ, महिला की पहचान जारी
सलमान खान के घर में एक महिला ने अवैध रूप से घुसपैठ की, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया। यह घटना सलमान की सुरक्षा में सेंधमारी की पहली घटना नहीं है। उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां भी मिल रही हैं।
फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर में बीते दिनों अवैध घुसपैठ की कई घटनाएं सामने आई हैं। कई मीडिया एजेंसियों के मुताबिक एक महिला ने जबरन सलमान के घर में घुसने की कोशिश की। मुंबई पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह पहला मौका नहीं है जब सलमान खान की सुरक्षा में सेंधमारी हुई हो। बीते वर्षों ऐसे और भी कई मामले सामने आ चुके हैं। सलमान को काफी समय से कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही हैं। गिरफ्तार आरोपियों में 23 वर्षीय जीतेंद्र कुमार सिंह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, जबकि महिला की पहचान 32 वर्षीय ईशा छाबड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे सिंह को सलमान खान के घर के पास संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया। जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे हटने को कहा तो उसने गुस्से में अपना मोबाइल जमीन पर पटक दिया।
आरोपी की पहचान जीतेंद्र कुमार सिंह और ईशा छाबड़ा के रूप में हुई
गिरफ्तार आरोपियों में 23 वर्षीय जीतेंद्र कुमार सिंह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, जबकि महिला की पहचान 32 वर्षीय ईशा छाबड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे सिंह को सलमान खान के घर के पास संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया। जब वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे हटने को कहा तो उसने गुस्से में अपना मोबाइल जमीन पर पटक दिया। उसी शाम सिंह एक अन्य निवासी की कार में बैठकर गैलेक्सी अपार्टमेंट के अंदर घुस गया, लेकिन वहां दोबारा उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में सिंह ने बताया कि वह सलमान खान से मिलना चाहता था और बार-बार मना किए जाने पर उसने चुपके से घुसने की कोशिश की।
महिला 3:30 बजे सुबह पहुंची लिफ्ट तक
पुलिस के अनुसार, अगले दिन यानी बुधवार को तड़के 3:30 बजे ईशा छाबड़ा ने भी सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश की और वह अपार्टमेंट की लिफ्ट तक पहुंचने में सफल हो गई, लेकिन वहां सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। दोनों आरोपियों पर गैरकानूनी रूप से निजी संपत्ति में प्रवेश करने (trespassing) का केस दर्ज किया गया है।
Salman के बिना Sohail ला रहे हैं ब्लॉकबस्टर फिल्म? जानिए क्यों है ये खास!
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां, बढ़ाई गई सुरक्षा
गौरतलब है कि अप्रैल 2023 में सलमान खान के घर के बाहर बाइक सवार दो हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आई थी। एनआईए ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि बिश्नोई गैंग के टॉप 10 टारगेट्स में सलमान खान का नाम सबसे ऊपर था, क्योंकि 1998 में हुए काले हिरण शिकार मामले को लेकर बिश्नोई समुदाय नाराज था।