W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनम को शिलांग लेकर जा रही थी पुलिस, अचानक रास्ते में गायब हुई सुरक्षा गाड़ियां

मॉडल अंजलि वार्मोरा की आत्महत्या से सूरत में फैली सनसनी

08:49 AM Jun 10, 2025 IST | Neha Singh

मॉडल अंजलि वार्मोरा की आत्महत्या से सूरत में फैली सनसनी

सोनम को शिलांग लेकर जा रही थी पुलिस  अचानक रास्ते में गायब हुई सुरक्षा गाड़ियां
Advertisement

मेघालय पुलिस अब सोनम को शिलांग लेकर जा रही है। पुलिस का सोनम की 72 घंटे की रिमांड मिली है। कुल 4 सदस्यीय टीम सोनम को पटना के रास्ते शिलांग लेकर जा रही है। हालांकि रास्ते में पुलिस को मिली सुरक्षा गाड़ियां गायब हो गई थी।

राजा हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। सोमवार को गाजीपुर से सोनम की गिरफ्तारी के बाद यह मामला और भी उलझता जा रहा है। एक ओर जहां सोनम पर उसके पति की हत्या करवाने का आरोप है वहीं दूसरी ओर सोनम और उसके घरवालों का कहना है वह निर्दोष है। सोनम पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज और दो किलर्स की मदद से अपने पति की राजा की हत्या करवा दी। पुलिस ने सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय पुलिस अब सोनम को शिलांग लेकर जा रही है। पुलिस का सोनम की 72 घंटे की रिमांड मिली है। कुल 4 सदस्यीय टीम सोनम को पटना के रास्ते शिलांग लेकर जा रही है। हालांकि रास्ते में पुलिस को मिली सुरक्षा गाड़ियां गायब हो गई थी।

ग्रामीण इलाके में गायब हुई सुरक्षा गाड़ियां

सोनम ले जाने वाली टीम बक्सर के आदर्श नगर थाने से पटना के लिए रवाना हुई। पूरे रास्ते में शिलांग पुलिस को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी बिहार पुलिस पर थी। टीम को बक्सर के शहरी इलाके तक तो सुरक्षा मिली, लेकिन जब काफिला ग्रामीण इलाके में पहुंचा तो वहां से सुरक्षा गाड़ियां गायब हो गई। डल टोल प्लाजा पर शिलांग पुलिस अकेली रह गई। इसके चलते शिलांग पुलिस को वापस बक्सर के आर्दश नगर थाने लौटकर आना पड़ा।

ऐसे ले जाया जा रहा शिलांग

करीब एक घंटे बाद रात दो बजे, फिर से शिलांग पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई और यह सफर दोबारा शुरू हुआ। इसके बाद बिहार पुलिस की गाड़ियों की सुरक्षा के साथ सोनम को पटना ले जाया गाया। पटना से गुवाहाटी होते हुए शिलांग पहुंचाया जाएगा। आपको बता दें शिलांग पुलिस सोनम को पटना से कोलकाता लेकर जाएगी। शाम में फिर सोनम को कोलकाता से फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी ले जाने का प्लान है। गुवाहाटी से उसे शिलांग ले जाया जाएगा।

शिलांग पुलिस को मिली 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड

पुलिस ने अदालत को बताया कि हत्या की साजिश में सोनम की भूमिका बहुत अहम है और उसे शिलांग ले जाकर पूछताछ करना जरूरी है। पुलिस ने बताया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई और हत्या को अंजाम देने के लिए कांट्रैक्ट किलर को हायर किया। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने शिलांग पुलिस की अपील को स्वीकार कर लिया गया और को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया गया। 

क्या था पूरा मामला ?

बता दें कि सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए वह मेघालय गए थे लेकिन मेघालय में हनीमून नहीं राजा रघुवंशी की मौत की साजिश रची गई थी। जहां सोनम रघुवंशी ने अपने पति को मौत के घाट उतारने के लिए अपने प्रेमी को सुपारी दी थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही तीन आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर भी भेज दिया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×