हिमाचल में CM फेस के लिए बस कुछ पल का इंतज़ार, बन सकते हैं दो डिप्टी सीएम
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर मुहर किसी भी समय फैसला आ सकता है। सूत्रों के मुताबिक CM पद के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री रेस में आगे चल रहे है।
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर मुहर किसी भी समय फैसला आ सकता है। सूत्रों के मुताबिक CM पद के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री रेस में आगे चल रहे है।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जीत हासिल तो कर ली है लेकिन हिमाचल में कांग्रेस अंदरुनी संकट का सामना कर रही है। अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि हिमाचल का सीएम कौन बनेगा । सूत्रों के मुताबिक हिमाचल में दो डिप्टी सीएम होंगे ।
लगातार कांग्रेस को विधायक दल के नेता को लेकर आम सहमति बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही कांग्रेस विधायकों का शिमला स्थित सेसिल होटल में जमावड़ा होने लगा। जहां पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ठहरे हुए हैं। माना जा रहा है कि राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह, विधानसभा में अभी तक विपक्ष के नेता रहे मुकेश अग्निहोत्री और चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई नेता शीर्ष पद की दौड़ में शामिल हैं। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के पर्यवेक्षक आज शाम तक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर लेंगे।