Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BGT 2024/25 : हेड और स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया 400 पार, बुमराह ने मारा पंजा

हेड और स्मिथ के शतकों से ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर, बुमराह ने दिखाया दम

08:25 AM Dec 15, 2024 IST | Ravi Kumar

हेड और स्मिथ के शतकों से ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर, बुमराह ने दिखाया दम

शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक सात विकेट पर 405 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। स्टंप्स के समय विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 45 रन जबकि मिचल स्टार्क 7 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले भारत के लिए सबसे बड़े सिरदर्द रहे ट्रेविस हेड ने 160 गेंद में 152 और अनुभवी स्टीव स्मिथ ने 190 गेंद पर 101 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों की हालत खस्ता कर दी। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 241 रन की अटूट साझेदारी कर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी।

Advertisement

एडीलेड टेस्ट मैच में अपनी 140 रन की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले हेड ने एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाये। बायें हाथ के इस बल्लेबाज को इस बार भी भारतीय गेंदबाजों के सामने हलकी सी भी परेशानी नहीं हुई। उन्होंने पारी के 69वें ओवर में बुमराह के खिलाफ तीन रन लेकर लगातार दूसरा और टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी आक्रामक पारी में कुल 18 चौके जड़े। वहीं पिछले कुछ मैचों से अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे स्मिथ ने भी धैर्य का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को दूसरे सत्र में सफलता से दूर रखा। उन्होंने एकाग्रता से बल्लेबाजी करते हुए हेड का अच्छा साथ दिया। उन्होंने अपनी पारी में कुल 12 चौके लगाये।

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने दिन की शुरुआत में दो विकेट झटक कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (नौ) को चलता किया तो वहीं नीतिश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन की राह दिखायी। मैच के शुरुआती दिन का ज्यादातर खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण दूसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू हुआ।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 28 रन से आगे से की और बुमराह ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाने में ज्यादा देर नहीं लगायी। उन्होंने दिन के चौथे ओवर में ख्वाजा को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। बुमराह ने इस श्रृंखला में ख्वाजा को तीसरी बार आउट किया तो वही पंत ने टेस्ट में अपना 150वां कैच पकड़ा।भारतीय गेंदबाजी के अगुआई कर रहे बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और नितीश कुमार रेड्डी ने 1-1 विकेट हासिल किया। बुमराह को अगर छोड़ दिया जाए तो अन्य कोई भी गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल नहीं हो पाया। गाबा टेस्ट में अगर भारत को जीत दर्ज करनी है तो अब कुछ चमत्कार ही करना पड़ेगा नहीं तो ऑस्ट्रेलिया 2-1 की बढ़त के लिए पूरी तैयारी कर चुका है।

Advertisement
Next Article