W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की तरह दिखने की कोशिश कर रहे सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम

इंस्टाग्राम पर इब्राहिम की जॉनी डेप जैसी तस्वीरें वायरल

04:58 AM Apr 26, 2025 IST | IANS

इंस्टाग्राम पर इब्राहिम की जॉनी डेप जैसी तस्वीरें वायरल

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप की तरह दिखने की कोशिश कर रहे सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम
Advertisement

पटौदी परिवार के छोटे नवाब इब्राहिम अली खान की कुछ तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉनी डेप की तरह दिखने की कोशिश कर रहे हैं। ये तस्वीरें इब्राहिम ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं। फैंस उनकी इस कोशिश की सराहना कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पहली फोटो में वह जॉनी डेप की तरह गिलास पकड़े हुए कैमरे की ओर पोज दे रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में भी चेहरे के एक्सप्रेशन से हॉलीवुड स्टार की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने पहले कैप्शन में लिखा, “मैं जॉनी डेप की तरह दिखना चाहता हूं… लेकिन मैं नहीं कर सकता।”

दूसरी फोटो के कैप्शन में इब्राहिम ने लिखा, “लेकिन मैं कोशिश तो कर ही सकता हूं…”

बता दें कि जॉनी डेप हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं। वह अपने दमदार अभिनय और जबरदस्त स्टाइल से फैंस के दिलों पर राज करते हैं।

इब्राहिम की बात करें तो हाल ही में वह अपनी बहन सारा अली खान के साथ स्विट्जरलैंड में छुट्टियां मनाकर लौटे हैं। सारा ने इब्राहिम के बेहतरीन पलों को कैमरे में कैद किया और इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में वह एक रेस्टोरेंट में बैठे हुए पोज देते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में सारा और इब्राहिम साथ बैठे नजर आ रहे हैं। आखिरी तस्वीर में इब्राहिम कैमरे की ओर देख रहे हैं।

Pakistan रेंजर्स द्वारा BSF कांस्टेबल की हिरासत पर बैठक

भाई-बहन की यह जोड़ी एक करीबी रिश्ता साझा करती है। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने सुनहरे पलों की झलकियां प्रशंसकों से शेयर करते हैं। फैंस भी इस सिब्लिंग बॉन्ड के मुरीद हैं।

पिछले महीने, सारा अली खान ने अपने छोटे भाई के लिए उसके जन्मदिन पर एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा था। साथ ही इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू पर प्यारा सा संदेश शेयर किया था। उन्होंने इब्राहिम की फिल्म का एक क्लिप शेयर किया। यह क्लिप उनकी पहली फिल्म “नादानियां” की विशेष स्क्रीनिंग का था।

सारा ने क्लिप को कैप्शन देते हुए लिखा, “मेरे छोटे भाई, मैं हमेशा तुम्हारा साथ देने का वादा करती हूं और तुम्हारी सबसे बड़ी चीयरलीडर बनूंगी। तुम हमेशा मेरी आंखों में एक स्टार थे और अब, भगवान की इच्छा से पूरी दुनिया तुम्हें चमकते हुए देखेगी। फिल्मों की दुनिया में आपका स्वागत है, यह तो बस शुरुआत है…।”

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×