editorial
दल-बदल न करने की ‘शपथ’
<p>भारत में सख्त दल-बदल कानून बन जाने के बावजूद जिस तरह गोवा जैसे छोटे से राज्य में कांग्रेस पार्टी चुनाव में खड़े अपने प्रत्याशियों से चुने जाने के बाद दल न बदलने के लिए शपथ उठवा रही है, उसकी असल वजह यह है कि सत्ता में लिप्त राजनीति के खिलाडि़यों ने दल-बदल कानून का भी तोड़ इजाद कर लिया है</p>01:20 AM Feb 08, 2022 IST