business-news
गूगल इंडिया के आयरलैंड इकाई को भुगतान रॉयल्टी नहीं : आईटीएटी
<p>आयकर अपीलीय प्राधिकरण (आईटीएटी) ने गूगल इंडिया को राहत देते हुए कहा कि कंपनी ने गूगल आयरलैंड को 2007-08 और 2012-13 के बीच किया गया भुगतान रॉयल्टी नहीं है, और इस संबंध में कर वसूलने (स्रोत पर कर कटौती) का मामला नहीं बनता है।</p>03:05 AM Oct 22, 2022 IST