business-news
RBI ने लावारिस जमा की वापसी के लिए '100 दिन 100 भुगतान' अभियान किया शुरू
<p>भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज बैंकों के लिए ‘100 दिन 100 भुगतान’ अभियान की घोषणा की जो 1 जून से शुरू होगा। आरबीआई ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि देश के हर जिले में प्रत्येक बैंक के शीर्ष ‘100 अदाव जमा राशियों’’ का पता लगाया जा सकता है और ‘100 दिनों’ के भीतर निपटाया जा सकता है।</p>12:53 AM May 13, 2023 IST