उपचुनाव नतीजों का समीकरण
<p>छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव के नतीजों से साफ लगता है इस वर्ष के दिसम्बर माह तक पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व मिजोरम) में होने वाले विधानसभा चुनावों में केन्द्र में सत्तारूढ़ गठबन्धन ‘एनडीए’ व विपक्षी गठबन्धन ‘इंडिया’ के बीच भीषण ‘वोट युद्ध’ होगा।</p>01:30 AM Sep 10, 2023 IST