other-states
गुमला में 2 नाबलिग आदिवासी बहनों से सामूहिक बलात्कार के मामले में 7 अन्य आरोपी गिरफ्तार
<p>गुमला के पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने गिरफ्तारियों की सूचना देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को दशहरे के मेले से लौट रहीं दोनों नाबालिग चचेरी बहनों से बलात्कार करने के आरोपी शेष सात व्यक्तियों को पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर धर दबोचा और सभी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया</p>02:12 AM Oct 20, 2021 IST