other-states
हिंसा के बीच बंगाल निकाय चुनाव में साढ़े 76% वोटिंग , BJP का बंगाल बंद का आह्वान
<p>पश्चिम बंगाल में रविवार को 107 नगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव में हिंसा और अनियमितता के मामले सामने आये। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शाम पांच बजे तक कुल 76.51 फीसदी वोट पड़े। भाजपा ने चुनाव को ‘‘लोकतंत्र का मजाक’’ करार देते हुए सोमवार को बंगाल बंद का आह्वान किया।</p>11:40 PM Feb 27, 2022 IST