bollywood-kesari
ग़दर-2 की सक्सेस पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड के तमाम सितारें, काफ़ी समय बाद एक साथ नजर आया हिंदी सिनेमा
<p>इस दौरान इस पार्टी में सनी देओल, धर्मेंद, करण देओल, दिशा परमार और राजीव देओल सहित कई सितारे नजर आए जिन्होंने इस पार्टी में चार चाँद लगाए।साथ ही इस दौरान सभी सेलेब्स ने पैपराजी को पोज भी दिए।फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा भी इस दौरान पूरी टीम के साथ शामिल हुए और मीडिया को पोज देते हुए नजर आए।सनी देओल को इस दौरान पूरे समय मेहमानो का स्वागत करते हुए देखा गया था।</p>03:38 PM Sep 03, 2023 IST