For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अगर आप एक महिने के लिए सिगरेट छोड़ते हैं तो कैसे रिएक्ट करेगा आपका शरीर

06:36 PM Mar 12, 2024 IST | Rakesh Kumar
अगर आप एक महिने के लिए सिगरेट छोड़ते हैं तो कैसे रिएक्ट करेगा आपका शरीर

धूम्रपान छोड़ना एक साहसिक कदम है, जो आपके जीवन को बेहतर बना सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ एक महीने में ही आपको सकारात्मक बदलाव महसूस होंगे। स्मोकिंग करने वाले लोग इसे बहुत बेहतर तरीके से समझेंगे। लेकिन, यह फैसला आपका जीवन बदल सकता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि स्मोकिंग छोड़ने के एक महीने के अंदर ही आपको बदलाव दिखने लग जाएंगे। इस रिपोर्ट में जानिए कि अगर आप एक महीने के लिए सिगरेट पीना छोड़ दें तो आपकी बॉडी और हेल्थ पर इसका कैसा असर पड़ेगा।

शरीर कुछ घंटों के अंदर ही टॉक्सिन्स को खत्म करना शुरू कर देता है

अगर छोड़नी है सिगरेट पीने की आदत तो जरूर फॉलो करें ये 6 स्टेप्स | 6 steps to  follow to stop smoking | HerZindagi

विशेषज्ञों के अनुसार जैसे ही आप सिगरेट पीना बंद कर देते हैं, आपका शरीर कुछ घंटों के अंदर ही टॉक्सिन्स को खत्म करना शुरू कर देता है। इससे सर्कुलेशन बेहतर होता है और कार्डियोवेस्क्युलर बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। यह सकारात्मक बदलाव की नींव रखता है। आपके फेफड़े बेहतर तरीके से काम करने लगते हैं क्योंकि एयरवेज में नुकसानदायक टॉक्सिन्स नहीं होते। इससे खांसी और सांस लेने में होने वाली दिक्कत से भी काफी राहत मिलने लगती है।

दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम

Explainer: एक महीने के लिए छोड़ दें सिगरेट तो कैसे रिएक्ट करेगा आपका शरीर?  - Quit Smoking For Month Body Reaction Physical Mental Health Effects

ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। यानी अगर आप सिगरेट छोड़ने का फैसला करते हैं और इस पर टिके रहते हैं तो दिल का दौरा पड़ने या स्ट्रोक आने का खतरा कम हो जाएगा। सिगरेट पीना छोड़ने के कुछ दिन के अदंर ही आपके फेफड़े ठीक होना शुरू हो जाते हैं। इससे नुकसानदायक पदार्थ खत्म होते हैं और श्वसन तंत्र को आराम मिलता है। इसके सांस लेने में होने वाली समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।

मानसिक स्वास्थ्य में भी आएगा सुधार

सिगरेट छोड़ने के बाद शरीर में क्या क्या बदलाव होते हैं? हर दिन के हिसाब से  समझिए... | Know What Happens In Your body After Quit Smoking know here full  details by

स्मोकिंग छोड़ने के कुछ दिन बाद ही आप नोटिस करेंगे कि आपका मूड पहले से काफी बेहतर रहता है। आपको ध्यान केंद्रित करने में होने वाली दिक्कत से छुटकारा मिलने लगेगा। आपका चिड़चिड़ापन भी कम होगा और आप खुश रहेंगे। सिगरेट छोड़ने से आपको नींद अच्छी आएगी और आपकी एनर्जी का लेवल भी बढ़ेगा। इससे सोते वक्त आपका शरीर ज्यादा आराम में रहेगा जिससे अगली सुबह आप फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस करेंगे। इससे मानसिक शांति भी मिलेगी।

स्मोकिंग की आदत को छोड़ पाना हर किसी के लिए आसान नहीं

धूम्रपान छोड़ने का सम्मोहन: लाभ, जोखिम, यह कैसे काम करता है

स्मोकिंग की आदत को छोड़ पाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। शरीर को निकोटिन की लत लग चुकी होती है और छोड़ने के शुरुआती दिनों में आपको काफी समस्या हो सकती है। लेकिन हमेशा याद रखें कि यह फैसला लेने वाले आप अकेले नहीं हैं। विशेषज्ञ इसके लिए हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स से मदद लेने के लिए कहते हैं ताकि इन चुनौतियों का आप सामना कर सकें। बिना स्मोक किए बीतने वाला हर महीना आपके शरीर और दिमाग के लिए बड़ी जीत की तरह होगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rakesh Kumar

View all posts

Advertisement
×