अगस्ता वेस्टलैंड : कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ IT की बड़ी कार्रवाई, 300 करोड़ का बंगला और 284 करोड़ रुपये जब्त
आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और उनके पिता के खिलाफ बेनामी संपत्ति रोधी कानून के तहत अपनी जांच के सिलसिले में दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित 300 करोड़ रुपये के बंगले और चार करोड़ डॉलर की एफडीआई राशि को जब्त किया।
03:54 PM Aug 11, 2019 IST | Shera Rajput
आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और उनके पिता के खिलाफ बेनामी संपत्ति रोधी कानून के तहत अपनी जांच के सिलसिले में दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित 300 करोड़ रुपये के बंगले और चार करोड़ डॉलर की एफडीआई राशि को जब्त किया। अधिकारियों ने रविवार को इस बारे में बताया।
Advertisement
उन्होंने बताया कि बंगला लुटियन दिल्ली जोन में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित है और यह संपत्ति मोजर बेयर समूह की एक कंपनी के नाम पर है, जिसके मालिक और प्रवर्तक रतुल पुरी के पिता दीपक पुरी हैं।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि बेनामी संपत्ति रोधी कानून के तहत अस्थायी तौर पर चार करोड़ डॉलर की एफडीआई राशि समेत संपत्ति की जब्ती की गयी है। यह संपत्ति रतुल पुरी तथा दीपक पुरी के खिलाफ मामले से जुड़ी है।
रतुल पुरी के खिलाफ आयकर विभाग की इस तरह की दूसरी कार्रवाई है। आयकर विभाग अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले के संबंध में धनशोधन के आरोपों की जांच कर रहा है ।
Advertisement