Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली-ऑस्ट्रेलिया मैच : फिरोज शाह स्टेडियम का ओल्ड क्लब ब्लॉक हो सकता सील

वन-डे मैच से पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के आरपी मेहरा ब्लॉक (ओल्ड क्लब ब्लॉक) को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर सील किया जा सकता है।

01:03 PM Mar 05, 2019 IST | Desk Team

वन-डे मैच से पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के आरपी मेहरा ब्लॉक (ओल्ड क्लब ब्लॉक) को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर सील किया जा सकता है।

नई दिल्ली : दिल्ली-ऑस्ट्रेलिया के 13 मार्च को होने वाले वन-डे मैच से पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के आरपी मेहरा ब्लॉक (ओल्ड क्लब ब्लॉक) को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर सील किया जा सकता है। दिल्ली हाईकोर्ट में इस वन-डे मैच और आईपीएल के मैचों से पहले डीडीसीए को दर्शक दीर्घा के तौर पर इस ब्लॉक का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश देने की मांग को लेकर आवेदन दिया गया है। हालांकि डीडीसीए के सूत्रों के हवाले से जब भी यहां इंटरनेशनल मैच होता है। तब ही यह मुद्दा उठता है।

26 साल से यहां पर मैचों का आयोजन हो रहा है। और सुरक्षा के लिहाज से यह बिल्डिंग बेहतर स्थिति में है। इस मामले पर एक याचिका भी विचाराधीन है। इसके चलते ही जस्टिस विभू बाखरू ने मामले की सुनवाई 25 अप्रैल तय की है। जस्टिस विभू बाखरू के समक्ष सुनवाई के लिए आए इस आवेदन के माध्यम से याचिकाकर्ता दिनेश सैनी ने कहा है कि यह ब्लॉक किसी भी एजेंसी की अनुमति के बिना बनाया गया है और यह जर्जर हालात में भी पहुंच चुका है।

इसके इस्तेमाल से करोल बाग की तरह ही जान-माल को नुकसान हो सकता है, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई थी। आवेदन में कहा गया है कि इस जगह पर ज्यादा लोगों की जान दाव पर है। इसलिए जब तक इसकी सुरक्षा प्रमाणित नहीं हो जाती, तब तक इसके इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाए। इसलिए इस ब्लॉक को तोड़ का दोबारा बनाया जाए या याचिका पर निबटारा होने तक इसे सील कर दिया जाए। ताकि कोई हादसा न हो। बाखरू की बेंच ने इस पर डीडीसीए और एमसीडी से भी जवाब तलब किया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article