For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बैट्समैन ने मारा ऐसा शॉट की गेंदबाज के सर से टकराकर छक्के के लिए गयी बॉल, देखें वीडियो

NULL

12:12 PM Feb 23, 2018 IST | News Desk

NULL

बैट्समैन ने मारा ऐसा शॉट की गेंदबाज के सर से टकराकर छक्के के लिए गयी बॉल  देखें वीडियो

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में एक अजीबो गरीब घटना में बल्लेबाज का तेज तर्रार शॉट गेंदबाज के सिर से टकराकर छक्के के लिए सीमारेखा पार कर गया।

ऑकलैंड के बल्लेबाज जीत रावल ने एंड्रू एलिस की गेंद पर इतना जोरदार प्रहार किया कि वह गेंदबाज के सिर से टकराने के बावजूद छक्के के लिए बॉउंड्री पार कर गयी। कैंटरबरी के कप्तान एलिस ने मस्तिष्काघात टेस्ट पास किया और बाद में अपने छठे क्रम पर बल्लेबाजी की। वह किसी तरह की परेशानी में दिखाई नहीं जो किसी चमत्कार से कम नहीं था।

न्यूजीलैंड ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि यह घटना फोर्ड ट्रॉफी के तीसरे प्रीलिमिनरी फाइनल में ऑकलैंड की पारी के 19 वें ओवर की है। ऑकलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

एलिस के आक्रमण पर आने पर रावल ने उनके पहले ओवर में लगातार छक्के मारे। उनका दूसरा शक्तिशाली ड्राइव एलिस के सिर के सामने के हिस्से से टकराया और फिर बॉउंड्री की तरफ चला गया।

अंपायर ने पहले चौके का इशारा किया और फिर अपना फैसला बदलकर छक्के का इशारा किया। एलिस मस्तिष्काघात टेस्ट के लिए मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने मैदान पर लौटने के बाद छह ओवर डाले। उनका गेंदबाजी विश्लेषण 7-0-52-2 रहा।

उन्होंने रावल का विकेट लेकर अपना बदला चुकाया। कैंटरबरी को इस मैच में 107 रन से हार का सामना करना पड़। रावल ने 153 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के उड़ते हुए 149 रन बनाये। ऑकलैंड ने छह विकेट पर 304 रन बनाये जिसके जवाब में कैंटरबरी की टीम 37.2 ओवर में197 रन पर लुढ़क गयी।


24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×