ममता बनर्जी ने की कश्मीर पर टिप्पणी के लिए CM खट्टर की आलोचना
मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद “अब हरियाणा के लोग कश्मीर से दुल्हन ला सकेंगे।”
10:58 AM Aug 10, 2019 IST | Desk Team
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कश्मीरी लड़कियों के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान की आलोचना की और कहा कि शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को जम्मू-कश्मीर के लोगों के बारे में असंवेदनशील टिप्पणी करने से बचना चाहिए।
Advertisement
खट्टर का नाम लिए बिना ममता बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, “उच्च पदों पर बैठे हम और कई अन्य लोगों को जम्मू-कश्मीर के प्यारे लोगों के खिलाफ असंवेदनशील टिप्पणी करने से बचना चाहिए। ऐसी टिप्पणियां केवल जम्मू कश्मीर को ही नहीं बल्कि समूचे देश को चोट पहुंचाती है।”
Advertisement

खट्टर के बयान के मद्देनजर बनर्जी की यह टिप्पणी आयी है। बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद “अब हरियाणा के लोग कश्मीर से दुल्हन ला सकेंगे।”
Advertisement