मायावती ने ट्वीट कर CM खट्टर के बयान की निंदा की
BSP अध्यक्ष मायावती ने कश्मीर की महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कड़ी आलोचना की है।
01:37 PM Aug 10, 2019 IST | Desk Team
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कश्मीर की महिलाओं पर विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
Advertisement

Advertisement
सुश्री मायावती ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘ हरियाणा के सीएम धारा 370 की समाप्ति के बाद कश्मीरी बहन-बेटियों के बारे में जो ओछी मानसिकता वाली अभद्रता कर रहे हैं, उसकी बसपा कड़ी शब्दों में निन्दा एवं तीव, भर्त्सना करती है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व महिला विरोधी इन हरकतों का संज्ञान लेकर तत्काल सख्त कार्रवाई करे।’’ श्री खट्टर ने हरियाणा के फतेहाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य में लिंगानुपात पर टिप्पणी की और बिहार तथा कश्मीरी लड़कियों का उल्लेख किया।
खट्टर ने दी सफाई, कश्मीरी दुल्हन संबंधी उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया
उनके इस बयान का विरोधी दलों ने कड़ विरोध किया। बयान के लिए ट्वीटर पर भी उनकी आलोचना हो रही है। इस बीच खट्टर ने अपना पूरा बयान सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है और कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ जा रहा है और संदर्भ से अलग हटकर दिखाया जा रहा है।

श्री खट्टर ने ट़्वीट किया, ‘‘ कुछ मीडिया चैनल और न्यूज एजेंसियों के हवाले से एक भ्रामक तथा तथ्यहीन प्रचार चलाया जा रहा है। जनता से मेरा ईमानदार संवाद हमेशा रहा है इसलिये मेरे बयान का पूरा वीडियो मैं सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर रहा हूँ। बेटियाँ हमारी शान हैं और पूरे देश की बेटियाँ हमारी बेटियाँ हैं।
Advertisement