Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हेलिकॉप्टर क्रैश केस: वायुसेना ने किया कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का गठन, जनता से की अफवाहों से बचने की अपील

तमिलनाडु में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश के मामले में वायुसेना ने ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का गठन कर दिया है।

02:28 PM Dec 10, 2021 IST | Harsha Singh

तमिलनाडु में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश के मामले में वायुसेना ने ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का गठन कर दिया है।

तमिलनाडु में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश के मामले में वायुसेना ने ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी का गठन कर दिया है। वायु सेना ने कहा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 12 अन्य लोगों की मौत हो गई, इस मामले की जांच “जल्दी से पूरी की जाएगी।”
Advertisement
वायु सेना ने ट्वीट कर अफवाहों से बचने का किया आग्रह 
वायुसेना ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में कहा है कि यह जांच तेजी से पूरी होगी और तथ्यों का पता लगाया जाए। वायुसेना ने अपील करते हुए कहा है कि जांच पूरी होने तक मृतकों की पूरी गरिमा रखी जाए और किसी भी तरह की गलत जानकारी या फिर कयासबाजी से बचा जाए।

आज शाम होगा जनरल रावत का अंतिम संस्कार 
सैन्य सम्मान के साथ आज शाम दिल्ली में जनरल रावत का अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई अन्य शीर्ष नेताओं ने शोक व्यक्त करने के लिए आज उनके दिल्ली स्थित आवास का दौरा किया।
PM मोदी ने अर्पित की थी श्रद्धांजलि 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित की, क्योंकि सभी 13 शवों को C130-J सुपर हरक्यूलिस विमान से दिल्ली वापस भेज दिया गया था। उन्हें “एक उत्कृष्ट सैनिक” और “एक सच्चे देशभक्त” के रूप में याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा था कि “भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा”।
बुधवार को तमिलनाडु में घटी थी दुर्घटना 
जनरल रावत अन्य लोगों के साथ बुधवार को तमिलनाडु में रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, संकाय और छात्रों को संबोधित करने के लिए जा रहे थे, जब एमआई -17 वी 5 हेलीकॉप्टर लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस त्रासदी के कारण न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया से श्रद्धांजलि की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

‘पापा की खुशनुमा यादों के साथ हम बढ़ेंगे आगे’ ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी ने नम आंखों से दी पिता को अंतिम विदाई

Advertisement
Next Article