Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

होली के त्योहार पर यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, भारतीय रेलवे ने स्पेशल 196 ट्रेनों के 491 फेरों का किया इंतजाम

भारतीय रेल ने होली के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए फैसला लिया है कि 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरों का संचालन कर रही है।

03:33 PM Mar 07, 2023 IST | Jyoti kumari

भारतीय रेल ने होली के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए फैसला लिया है कि 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरों का संचालन कर रही है।

भारतीय रेल ने होली के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए फैसला लिया है कि 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरों का संचालन कर रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने अपने घर जानें में आ रही परेशानियों के बारे बताया। कई लोग तो अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के गेट पर खड़े होकर सफर करने के लिए मजबूर थे, जिसको को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को उनके घर तक पहुंचने के लिए यहां खास इंतजाम किया है। रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार जिन शहरों के बीच और जिन मार्गों पर विशेष ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है उनमें – दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर आदि शामिल हैं। रेलवे ने विभिन्न त्रोनों से गाड़यिं के परिचालन की संख्या भी बताई है।
Advertisement
लोगों की भीड़ को किया जा रहा है कम
प्रवक्ता के अनुसार अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार लगाकर भीड़ नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।
आपातकालीन ड्यूटी पर किया अधिकारियों को तैनात
प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है। प्लेटफॉर्म नंबर के साथ ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की लगातार और समयबद्ध घोषणा के उपाय किए गए हैं। ट्रेन सेवा में किसी भी व्यवधान से निपटने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को विभिन्न खंडों में तैनात किया गया है।
Advertisement
Next Article