Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

होली पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोग न करें लापरवाही, बिहार स्वास्थ्य विभाग सतर्क

होली पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में अन्य राज्यों में रहने वाले बिहार के लोग अपने घर पहुंचते हैं। होली पर्व के पहले महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु और केरल में रहने वाले लोग भी वापस यहां आएंगें।

04:30 PM Mar 15, 2021 IST | Desk Team

होली पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में अन्य राज्यों में रहने वाले बिहार के लोग अपने घर पहुंचते हैं। होली पर्व के पहले महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु और केरल में रहने वाले लोग भी वापस यहां आएंगें।

देश में रंगों के त्योहार होली के पर्व पर लोग अक्सर अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते है, बस इस बात को मद्देनजर रख्ते हुए होली पर दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों को लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क हो गया है। होली पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में अन्य राज्यों में रहने वाले बिहार के लोग अपने घर पहुंचते हैं। अनुमान है कि होली पर्व के पहले महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु और केरल में रहने वाले लोग भी वापस यहां आएंगें। 
Advertisement
अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक योजना बनाई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों की जांच कराने के साथ रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड पर बाहर से आने वालों की जांच, कंटेनमेंट जोन बनाने, इलाज की पुख्ता तैयारी रखने जैसे तमाम निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने लोगों से भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने, बाहर से आने वालों से जांच कराने, मास्क पहनने और हाथ धोते रहने से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की गई है। 
पटना की सिविल सर्जन विभा सिंह ने इसके लिए रेलवे प्रशासन और एयरपोर्ट से कोरोना से प्रभावित राज्यों से आनेवाली ट्रेनों और विमानों की सूची , समय सारणाी की मांग की है। उन्होंने कहा कि होली के मौके पर बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से बिहार पहुंचेंगे। दूसरे राज्यों से बिहार पहुंचने वाले सभी यात्रियों की रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर ही रैंडम तरीके से कोरोना जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी राज्य से पहुंचने वाले यात्री ज्यादा संख्या में संक्रमित मिलेंगे, उन ट्रेनों पर खास नजर रखी जाएगी। 
उल्लेखनीय है कि बिहार में जांच बढ़ने के बाद कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या में इजाफा हुआ है। बिहार में रविवार को उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 337 है, जिनका इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 99.28 प्रतिशत है।
Advertisement
Next Article