Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट कैसे करें अपडेट? जानें पूरी प्रक्रिया

02:41 PM Jul 15, 2025 IST | Amit Kumar
Bihar Voter Registration

चुनाव आयोग ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत योग्य नागरिक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके नया वोटर आईडी बनवा सकते हैं, जानकारी में सुधार कर सकते हैं, या पता बदलने जैसी जानकारी अपडेट कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह एक ऑनलाइन फॉर्म है जिसे भरकर नागरिक अपने नाम, जन्मतिथि, पता या अन्य जानकारियाँ वोटर लिस्ट में अपडेट करवा सकते हैं. खासकर जो लोग हाल ही में 18 साल के हुए हैं, या जिनकी जानकारी वोटर लिस्ट में गलत है, उनके लिए यह फॉर्म भरना जरूरी है.

Advertisement

 घर बैठे करें आवेदन

अब यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल कर दी गई है, जिससे नागरिक बिना किसी दफ्तर जाए, अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन वोटर फॉर्म भरने का आसान तरीका

1. वेबसाइट पर जाएं और फॉर्म भरना शुरू करें

"Fill Enumeration Form Online" बटन पर क्लिक करें.

2. लॉगिन करें

अपने मोबाइल नंबर या ईमेल ID से OTP के जरिए लॉगिन करें.

3. व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें

"नया पंजीकरण देखें" ऑप्शन में जाकर परिवार का विवरण, जन्मतिथि और अन्य जरूरी जानकारी भरें.

4. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें

एक साफ फोटो के साथ अपने हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान अपलोड करें.

5. घोषणा को पढ़ें और सहमति दें

Declaration (घोषणा) को ध्यान से पढ़ें और सहमति बॉक्स को टिक करें.

6. जानकारी जांचें और फॉर्म सबमिट करें

Preview में दी गई सारी जानकारी ध्यान से चेक करें, फिर "Submit Enumeration Form" बटन पर क्लिक करें.

7. SMS द्वारा पुष्टि प्राप्त करें

फॉर्म सफलतापूर्वक जमा होने की जानकारी SMS के जरिए मिलेगी.

8. दस्तावेज अपलोड करें

SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी फोटो और दस्तावेजों की तस्वीर मोबाइल से लेकर अपलोड करें.

9. पहचान और पते के दस्तावेज जमा करें

पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) और पते का प्रमाण अपलोड करें.

10. सबमिशन की प्रक्रिया पूरी

आपके द्वारा अपलोड की गई सभी जानकारी और दस्तावेज सफलतापूर्वक जमा हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें-Bihar: 36 घंटे से लापता बैंक मैनेजर की लाश कुएं से मिली, स्कूटी बरामद

Advertisement
Next Article