Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हो रही है 'शेरनी' की वापसी , डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने की ‘आर्या 3’ की घोषणा

‘आर्या 3’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली सीरीज है , जिसे लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ओर से घोषणा की गई है । ‘आर्या’ के तीसरे सीजन की एनांउसमेंट ने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है ।

01:10 PM Jul 05, 2022 IST | Mansi Yadav

‘आर्या 3’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली सीरीज है , जिसे लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की ओर से घोषणा की गई है । ‘आर्या’ के तीसरे सीजन की एनांउसमेंट ने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है ।

साल 2020 में वेब सीरीज आर्याके जरिए लंबे इंतजार
के बाद पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने दोबारा से एक्टिंग की दुनिया में कदम
रखा। इस सीरीज में सुष्मिता का जहां एक तरफ किरदार लोगों को बेहद दमदार लगा , वहीं उनके
अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई ।  वेब सीरीज
आर्या में सुष्मिता ने एक ऐसी महिला की भूमिका अदा की जिसके लिए उसका परिवार सब कुछ है और
अपने परिवार की रक्षा के लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है।
आर्या की सफलता के बाद मेकर्स
सीरीज का दूसरा पार्ट लेकर आए जिसे भी लोगों का ढेर सारा प्यार मिला और अब
आर्या का तीसरा सीजन भी
जल्द ही रिलीज होने वाला है।

 

Advertisement

लंबे वक्त से फैंस को इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार था
आर्याके तीसरे सीजन की एनांउसमेंट ने लोगों की
एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है । पिछले दो सीजन जैसे ही इस सीजन में भी सुष्मिता मुख्य
भूमिका निभाती नजर आएगी। निर्देशक राम माधवानी ने ‘आर्या’ के तीसरे
सीजन यानी ‘आर्या 3’ की घोषणा कर दी है। 

 

सुष्मिता सेन ने भी इंस्टाग्राम पर इस सीरीज के तीसरे सीजन
का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर की है । पोस्ट को शेयर करते हुए सुष्मिता लिखती है
, शेरनी नए सफर के लिए
तैयार है
’ । बीते दो सीजन हिट होने के बाद अब ‘आर्या 3’ से
भी लोगों की काफी उम्मीदें है। फुल सस्पेंस से बनी इस सीरीज का तीसरा पार्ट भी धमाकेदार
होगा ऐसी लोग कामना कर रहे है । 

 


 आर्या 3’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली सीरीज है जिसे लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस
हॉटस्टार की ओर से भी घोषणा की गई है । आपको बता दे कि साल 
2021 में रिलीज हुई आर्या के लिए
सुष्मिता सेन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
मिला था । साथ ही इस सीरीज को
2021 में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट
किया गया था ।

 


पूर्व मिस
यूनिवर्स रही चुकी सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में कई कमाल की फिल्में दी, लेकिन काफी
समय तक उन्होंने बडे पर्दे से अपनी दूरी बना ली थी । साल 2021 में डिज्नी प्लस
हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘आर्या’ के जरिए उन्होंने दोबारा से अपने करियर की शुरूआत की
। लगातार इस वेब सीरीज के दो सफल सीजन देने के बाद अब सुष्मिता सेन इस सीरीज के
तीसरे पार्ट को लेकर आ रही है । अब सीरीज का यह पार्ट लोगों को कितना पसंद आता है
और यह कितना धमाकेदार होता है , यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा ।
 

Advertisement
Next Article