Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार : बक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में 5 की मौत, ग्रामीणों ने जहरीली शराब को बताया कारण

बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से इन सबकी मौत हुई है।

11:32 AM Jan 27, 2022 IST | Desk Team

बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से इन सबकी मौत हुई है।

बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य के शराबबंदी कानून में संशोधन की तैयारियां कर दी है। इस बीच बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से इन सबकी मौत हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिले के आला अधिकारी आमसारी गांव में पहुंच गए है।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात में गांव में ही एक जगह पार्टी हुई थी, जहां पर गांव के कई लोगों ने शराब पी थी। वहां से शराब पीकर आने के बाद सबसे पहले आनंद सिंह नाम के एक युवक की तबियत खराब हुई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन डुमरांव के अस्पताल में पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। 
इनके अलावा मीकू सिंह, शिवमोहन यादव, भुंगु सिंह, सीखू मुसहर की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अभी गांव में कैंप कर रहे हैं। बताया गया है कि दो लोग जो बीमार हैं उनका इलाज सदर अस्पताल व शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 
बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को बताया कि पांच लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि किसी जहरीले पदार्थ से मौत की घटना हुई है। उन्होंने कहा कि तीन लोग अभी भी पीड़ित बताए जा रहे है, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित गांव में पुलिस पहुंच गई है और लोगों से पूछताछ की जा रही है।

छात्रों पर लाठियां बरसाना कहा का इंसाफ है : चिराग

इधर, सूत्रों के मुताबिक बुधवार को कुछ लोगो ने शराब पी थी जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई थी। जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस महीने ही राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। बिहार में किसी भी तरह के शराब सेवन और बिक्री पर प्रतिबंध है।
Advertisement
Next Article