For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ड्रीम बाइक खरीदने के लिए सिक्कों से भरी बोरी लेकर शोरूम पहुंचा शक्स, जानें आगे क्या हुआ?

सुरंजन रॉय करीमगंज जिले के रामकृष्ण नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह एक कारोबारी हैं। अपनी मेहनत की पाई-पाई जोड़कर सुरंजन रॉय सपनों की बाइक को खरीदने के लिए शनिवार को शोरूम पहुंच गए।

01:03 PM Oct 31, 2022 IST | Desk Team

सुरंजन रॉय करीमगंज जिले के रामकृष्ण नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह एक कारोबारी हैं। अपनी मेहनत की पाई-पाई जोड़कर सुरंजन रॉय सपनों की बाइक को खरीदने के लिए शनिवार को शोरूम पहुंच गए।

ड्रीम बाइक खरीदने के लिए सिक्कों से भरी बोरी लेकर शोरूम पहुंचा शक्स  जानें आगे क्या हुआ
Interesting Story : एक शख्स, जो अपनी ड्रीम बाइक खरीदने के लिए सिक्कों से भरी बोरी लेकर शोरूम में पहुंच गया। इतना ही नहीं शख्स अपनी ड्रीम बाइक को खरीदने में कामयाब भी रहा। मामला असम के करीमगंज जिले का है। चर्चा में आए शख्स ने हाल के कुछ वर्षों में बाइक खरीदने के लिए रुपये जुटाए हैं जिससे उसने बाइक खरीदने की सोची।
Advertisement
दरअसल, सुरंजन रॉय करीमगंज जिले के रामकृष्ण नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। वह एक कारोबारी हैं। अपनी मेहनत की पाई-पाई जोड़कर सुरंजन रॉय सपनों की बाइक को खरीदने के लिए शनिवार को शोरूम पहुंच गए। और शोरूम के कर्मचारियों से अपने सपनों की बाइक खरीदने की इच्छा जताई।
बोरी भर सिक्कों के साथ बाइक खरीदने की बात सुनकर शोरूम के कर्मचारी हैरानी में आ गए। लेकिन जब शोरूम मालिक ने सुरंजन रॉय की इच्छा को जाना तो उन्होंने बाइक खरीदने की अनुमति दे दी। जिसके बाद मामला सामने आया और बाइक के साथ सुरंजन रॉय की तस्वीर वायरल हुई।
Advertisement
50,000 रुपये के सिक्कों से खरीदी बाइक 
शोरूम की कर्मचारी बरनाली पॉल ने बताया कि सुरंजन रॉय शनिवार शाम को हमारे शोरूम आया था। उसकी इच्छा के अनुसार, हमने उसे अपाचे 160 4V बाइक दिखाई। बाइक को देखने के बाद उस व्यक्ति ने हमें बताया कि उसके पास 50,000 रुपये के सिक्के हैं और वह बाइक को फाइनेंस में खरीदना चाहता है। डाउनपेमेंट के रूप में 50 हजार की राशि जमा करना है।
पॉल ने कहा, “पहले तो हम सिक्कों से भरी बोरी को देखकर चौंक गए लेकिन बाद में हमने अपने मालिक से बात की तो उन्होंने इसके लिए हामी भर दी।” सुरंजन रॉय के मुताबिक बाइक खरीदने के मकसद से उसने पिछले कुछ सालों से सिक्के बचाए थे।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×