पायलट की राहुल- प्रियंका से मुलाकात के बाद राजस्थान में सियासी हलचल शुरू, जानें क्या हैं पूरा मामला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट और राहुल गांधी की शुक्रवार को हुई मुलाकात के बाद अब इसे लेकर सियासी चर्चा शुरू हो गई है
08:53 PM Apr 09, 2022 IST | Desk Team
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट और राहुल गांधी की शुक्रवार को हुई मुलाकात के बाद अब इसे लेकर सियासी चर्चा शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मुलाकात के दौरान सचिन पायलट ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से करीब एक घंटे तक राजस्थान और देश के सियासी मुद्दों पर चर्चा की है। मुलाकात को सचिन पायलट को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारों की मानें, तो पायलट की राहुल से मुलाकात में संगठन चुनाव, गुजरात, हिमाचल चुनाव, राजस्थान में सत्ता और संगठन के हालात पर चर्चा हुई है। इसके साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत करके नए वर्कर्स और यूथ को पार्टी से जोड़ने के रोडमैप बनाने को लेकर भी डिस्कशन हुआ है।
Advertisement
सीएम गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा
मुलाकात के बाद राजस्थान में सियासी हलचल उफान पर है। सीएम गहलोत ने पायलट का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा है। बीकानेर पहुंचे सीएम गहलोत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि राजनीति में रगड़ाई बहुत जरूरी है। जब मैं एनएसयूआई में था, तब मेरी भी खूब रगड़ाई हुई। जब मैं जिला अध्यक्ष बना तो कई आंदोलनों में भाग लिया और खूब रगड़ाई करवाई। इसके बाद मुझे तीन बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, 3 बार केंद्रीय मंत्री, 3 बार संगठन महासचिव और 3 बार मुख्यमंत्री बनाया गया। सीएम गहलोत ने आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के 52 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीकानेर में आय़ोजित समारोह में भाग लिया।
सीएम बोले-दो तरह के नेता होते हैं
सीएम गहलोत ने कहा कि देश में दो तरह के नेता होते हैं। एक तो वो संगठन में रगड़ाई करवाकर आता है। दूसरा नेता सीधे ही बिना रगड़ाई के महत्वपूर्ण पदों पर पहुंच जाता है। राजस्थान की सियासत के जानकारों का कहना है कि सीएम गहलोत ने यह बयान सचिन पायलट को ध्यान में रखकर दिया है। शुक्रवार को सचिन पायलट ने दिल्ली में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। दोनों के साथ पायलट की करीब 45 मिनट की मुलाकात से सीएम गहलोत सतर्क हो गए है। इसलिए सीएम गहलोत ने पायलट को इंगित करके ही यह बयान दिया है। इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने पिछले साल पायलट कैंप की बगावत के समय भी यही बात कही थी। पिछले साल सीएम गहलोत ने पायलट का नाम लेकर कहा था कि पायलट की राजनीति में रगड़ाई नहीं हुई। पहली बार सांसद बनते ही पायलट को बड़ा पद मिल गया।
सीएम गहलोत ने पुरानी तस्वीर साझा की
सीएम गहलोत ने बीकानेर दौरे की जानकारी ट्ववीट पर साझा करते हुए लिखा- आज मैं बीकानेर में एनएसयूआई के स्थापना दिवस समारोह में आया हूं। यहां किसी ने एनएसयूआई के समय की मेरी तस्वीर साझा की है। इन तस्वीरों से मेरी पुरानी यादें ताजा हो गई है। आप सब के साथ ये तस्वीर साझा कर रहा हूं।
Advertisement