New Zealand के खिलाफ कप्तान Hardik Pandya के साथ इन युवा खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला आने वाले शुक्रवार यानी 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के पास मौका है कि वो अपनी छाप छोड़ सके।
03:43 PM Nov 17, 2022 IST | Desk Team
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला आने वाले शुक्रवार यानी 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के पास मौका है कि वो अपनी छाप छोड़ सके।
Advertisement
इस सीरीज में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 टी20 वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान हार्दिक हो सकते है। ऐसे में यह सीरीज हार्दिक पांड्या के लिए एक कप्तान के रूप काफी अहम होने वाली है। चोट के बाद जब से हार्दिक ने वापसी की तब से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रह है और कप्तान के रूप में आईपीएल ट्रॉफी भी जीत चुके है। हार्दिक के अलावा टीम में कई युवा खिलाड़ी है जिन्हे इस वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिल पाई थी जैसे ईशान किशन, शुभमन गिल और संजू सैमसन इन पर निगाहें होंगी। ये तीनो ही खिलाड़ी इस सीरीज में खुद साबित करना चाहेंगे और आने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपना स्थान मजबूत करने को देखंगे। इनके अलावा इस सीरीज में टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत भी चाहेंगे की उनके बल्ले से भी रन बने।
वहीँ गेंदबाज़ी में एक फिर आपको कुलचा की जोड़ी देखने को मिल सकती है,यह दोनों खिलाड़ी जभी साथ में खेले है टीम के बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था ऐसे में इस सीरीज में चहल अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। वहीँ तेज गेंदबाज़ी में सबकी निगाहे युवा तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक पर होंगी। इसे पहले जब उमरान को मौका मिला था वो उस मौके का फायदा नहीं उठा पाए थे। ऐसे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वो अपनी स्पीड के साथ लाइन-लेंथ से भी इम्प्रेस करना चाहेंगे। उनके अलावा मोहम्मद सिराज भी इस सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे और वो भी टेस्ट के बाद टी20 फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करने को देखेंगे। तो यह थे वो खिलाड़ी जिनपर इस सीरीज में सबकी निगाहें होंगी. अब देखना होगा की यह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते है
Advertisement