अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, गुटखा ब्रांड की करोड़ो की डील को कहा 'ना'
एक तरफ जहाँ बॉलीवुड स्टार्स के लिए पैसा और उनकी लाइफस्टाइल ही सबकुछ है तो वही साउथ स्टार अपने सिद्धांतों और कल्चर को दिल से निभाते है। लोग भी साउथ स्टार्स को बॉलीवुड की स्टार की जगह ज्यादा appreciate कर रहे है। कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।
05:34 PM Apr 19, 2022 IST | Desk Team
एक तरफ जहाँ बॉलीवुड फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर मुँह की खा रही है तो वही साउथ मूवीज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। बॉलीवुड फिल्मे साउथ की फिल्मो की सिर्फ रीमेक के सहारे ही आज कल सर्वाइव कर रही है। लेकिन फिल्मे ही नहीं बल्कि असल ज़िन्दगी में भी साउथ के सुपरस्टार कुछ कम नहीं है।
Advertisement
एक तरफ जहाँ बॉलीवुड स्टार्स के लिए पैसा और उनकी लाइफस्टाइल ही सबकुछ है तो वही साउथ स्टार अपने सिद्धांतों और कल्चर को दिल से निभाते है। लोग भी साउथ स्टार्स को बॉलीवुड स्टार की जगह ज्यादा appreciate कर रहे है। कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। वजह थी उनका एक पान मसाला या यूँ कहे गुटखा ब्रांड को प्रोमोट करना। हालाँकि इसमें कोई बुराई नहीं क्यूंकि और भी कई बॉलीवुड स्टार ऐसा करते है।
लेकिन अक्षय कुमार ट्रोलर्स के निशाने पर इसीलिए आये क्यूंकि उन्होंने के बार इंटरव्यू में कहा था की वह कभी इस तरह के प्रोडक्ट्स को प्रोमोट नहीं करेंगे जो युथ को बिगाड़े। अब जबकि उन्होंने विमल इलाइची को प्रोमोट कर दिया है तो उन्हें लोग उन्ही का पुराना स्टेटमेंट सुना रहे है। यही नहीं लोग उन्हें साउथ स्टार से कुछ सिखने को भी कह रहे है।
हाल फ़िलहाल ही ये सुनने में आया है की साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक गुटखा ब्रांड की करोड़ो की डील को करने से मना कर दिया है क्यूंकि वह नहीं चाहते की आज की युथ उन्हें इस तरह के ad में देखकर बुरी लत का शिकार हो जाये। अल्लू अर्जुन साउथ का बड़ा नाम है और नॉर्थ इंडिया में भी उनकी बड़ी फैन फोल्लोविंग है। अल्लू अर्जुन एक बड़ा नाम और ब्रांड है लेकिन इसके बावजूद वह पैसों से ज्यादा अपने सिद्धांतो को तवज्जो देते है।
ये पहला मामला नहीं है जब किसी साउथ स्टार ने ऐसा कदम उठाया हो। इससे पहले साउथ की ब्यूटी साई पल्लवी ने भी एक फेयरनेस क्रीम के ब्रांड को प्रोमोट करने से मना कर दिया था क्यूंकि वह उनके सिद्धांतो के खिलाफ थी और वह ब्यूटी को फेयरनेस होने में नहीं मानती। उनका मानना है की हर औरत खूबसूरत है चाहे उनका स्किन कलर कोई भी हो।
Advertisement