#AskSRK: Shah Rukh Khan ने फैन से मांगी माफी, गर्लफ्रेंड को लेकर कर रहा था अजीबों-गरीब डिमांड
शाहरुख खान ने आज अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा कि हम सभी सवालों के साथ जागते हैं … आज मैं जवाब के साथ जाग गया! तो सोचा शायद हम 15 मिनट के लिए एक #AskSRK कर सकते हैं … यदि आपके पास समय है तो कृपया पूछें । एक्टर के ट्वीट करने की देरी थी। फैंस ने सवालों के झाड़ लगा दिए। शाहरुख ने भी जवाब देते हुए अपने फैंस को खुश कर दिया है।
04:19 PM Nov 05, 2022 IST | Desk Team
हाल ही में शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान का टीजर रिलीज किया गया। टीजर पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया था। शाहरुख की एक झलक के लिए फैंस बेताब रहते है। शाहरुख ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को रिर्टन गिफ्ट देते हुए ना सिर्फ टीजर रिलीज किया था बल्कि फैंस संग अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट करते दिखाई दिए थे। फैंस SRK का जन्मदिन किसी त्यौहार की तरह मनाते हैं। उस दिन मन्नत के बाहर देश-विदेश से फैंस सिर्फ किंग खान की एक झलक देखने आते है। शाहरुख भी अपने फैंस को खुद से जोड़े रखते है। अब एक्टर ने ट्विटर पर फैंस संग बात की है। एक्टर की ये बातचीत काफी मजेदार रही है।
Advertisement

शाहरुख खान ने आज अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा कि हम सभी सवालों के साथ जागते हैं … आज मैं जवाब के साथ जाग गया! तो सोचा शायद हम 15 मिनट के लिए एक #AskSRK कर सकते हैं … यदि आपके पास समय है तो कृपया पूछें । एक्टर के ट्वीट करने की देरी थी। फैंस ने सवालों के झाड़ लगा दिए। शाहरुख ने भी जवाब देते हुए अपने फैंस को खुश कर दिया है।

Advertisement
बता दें कि इस सेशन के दौरान शाहरुख ने ये भी रिवील किया है कि वो किस तरह के ट्वीट्स को रिप्लाई देते हैं। शाहरुख खान ने सबसे पहले अपने एक फैन को फनी रिप्लाई किया। दरअसल में फैन ने एक्टर से पूछा कि आप इतने हॉट क्यों है। जिसका जवाब देते हुए SRK ने लिखा कि, चिकन के साथ पेरी पेरी सॉस मदद करता है … मेरा विचार है।
वहीं, एक फैन ने शाहरुख से सवाल करने की जगह उन्हें बताया कि, सोचा था गर्लफ्रेंड के साथ पठान देखुंगा लेकिन उसकी शादी किसी और के साथ हो गई। शाहरुख ने फैन को रिप्लाई करते हुए लिखा कि, सो सॉरी मैन…लेकिन अकेले में भी फिल्म अच्छी ही लगेगी… चिंता मत करो।

एक फैन का जवाब देते हुए शाहरुख ने बताया कि वो कैसे ट्विट्स का रिप्लाई करते हैं। एक फैन ने SRK से पूछा कि आप कैसे तय करते हैं कि #AskSRK दौरान किन सवालों के जवाब देने हैं, ताकि मैं आपसे कुछ भी पूछने से पहले उन दिशानिर्देशों का पालन कर सकूं। शाहरुख ने जवाब में लिखा कि, पहले बहुत सारे प्रश्न पूछे गए थे, इसलिए उन लोगों को चुनने की कोशिश करें जिनका मैंने पहले उत्तर नहीं दिया है … यह इतना आसान है।

ये सिलसिला यहीं नहीं रुका, शाहरुख खान अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। ट्विटर पर अक्सर उनक ये अंदाज देखने को भी मिलता है। जब एक फैन ने शाहरुख ने पूछा कि, क्या आप अकेले होने पर खुद से बात करते हैं? तो किंग खान ने जवाब देते हुए लिखा कि, नहीं… हा हा।।। इतना अकेला तो नहीं हूं…।

वहीं, इस दौरान शाहरुख ने जॉन, दीपिका,सलमान खान, थलापति विजय और सिद्धार्थ आंनद की भी तारीफ की। इसके अलावा एक्टर ने अपने बर्थडे को खास बनाने के लिए फैंस का शुक्रिया भी किया। आखिरी में एक्टर ने ट्वीट कर लिखा कि, अब हो गया है। सभी पूछ रहे हैं कि मैं उनके शहरों में कब आ रहा हूं… जब भी शेड्यूल अनुमति देता है, कोशिश करेंगे और करेंगे। सॉरी सभी को जवाब नहीं दिया… लेकिन।।। मुश्किल हो जाती है। आप फिर से धन्यवाद और सबका दिन अच्छा हो। लव यू।
Advertisement