W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्या एक बार फिर Maharani Season 4 से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाएंगी Huma Qureshi या फिर पटल जाएगी सत्ता!

05:10 PM Nov 09, 2025 IST | Yashika Jandwani
क्या एक बार फिर maharani season 4 से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाएंगी huma qureshi या फिर पटल जाएगी सत्ता
Advertisement

Maharani Web Series Review Hindi: ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आज वेब सीरीज ‘महारानी 4’ रिलीज हो चुकी है। इस सीजन में एक बार फिर हुमा कुरैशी ने रानी भारती के किरदार में अपनी दमदार मौजूदगी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। बता दें, राजनीति, सत्ता और संघर्षों के बीच बुनी यह कहानी तीसरे सीजन के बाद से आगे बढ़ती है और हर इस बार भी हर एपिसोड में नए मोड़ देखने को मिलते है।

Maharani Web Series Review Hindi: सीरीज का डायरेक्शन और लेखन

maharani web series review hindi
maharani web series review hindi (Credit: Social Media)

सीरीज का निर्देशन और कहानी को सुभाष कपूर के क्रिएटिव विजन के साथ तैयार की गई है। लेखन में नंदन सिंह और उमाशंकर सिंह का भी अहम योगदान है। कलाकारों में हुमा कुरैशी के साथ विपिन शर्मा, श्वेता बसु प्रसाद, विनीत कुमार, दर्शील सफारी, कनी कश्रुति और अमित सियाल जैसे दमदार चेहरे नजर आते हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से कहानी को और भी गहरा बना दिया है।

Maharani Season 4 Story

Maharani Season 4
Maharani Season 4  (Credit: Social Media)

कहानी की शुरुआत साल 2012 के राजनीतिक माहौल से होती है, जहां रानी भारती अब दो बार बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। इस बार उनकी नजर राष्ट्रीय राजनीति पर है। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री सुधाकर श्रीनिवास जोशी अपनी डगमगाती सरकार को बचाने की कोशिश में हैं। सत्ता की यह जंग तब और दिलचस्प बन जाती है जब रानी पर एक पुराने हत्याकांड का आरोप लगता है और सीबीआई जांच शुरू हो जाती है।

Huma Qureshi New Series: किसी रही हुमा की एक्टिंग

Huma Qureshi New series
Huma Qureshi New series (Credit: Social Media)

सीरीज इस सवाल के इर्द-गिर्द घूमती है कि क्या रानी इस संकट से बाहर निकलकर अपने राजनीतिक सफर को आगे बढ़ा पाएंगी या सत्ता की साजिशों में उलझ जाएंगी। हुमा कुरैशी ने इस बार भी अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाया है। उनके डायलॉग, बॉडी लैंग्वेज और कॉन्फिडेंस रानी भारती के किरदार को और इम्प्रेससिवे बना रहा है।

हालांकि कुछ एपिसोड की स्पीड थोड़ी स्लो लगती है लेकिन कुल मिलाकर ‘महारानी सीजन 4’ राजनीति और सत्ता के बीच के संघर्ष को बेहतरीन ढंग से दिखता है। PunjabKesari.com इस सीरीज को 5 में से 2.5 स्टार्स की रेटिंग देता है।

ये भी पढ़ें: कौन है Harsh Varrdhan Kapoor जो फिल्मी परिवार से होने के बाद भी Bollywood में नहीं बना पाए अपनी पहचान?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×