फीफा वर्ल्ड कप में कल से शुरू टॉप-8 की जंग, गोल्डन बूट की रेस में इन पांच खिलाड़ियों पर होगी नजर
इस समय खेल प्रेमियों के ऊपर फीफा का जोश चढ़ा हुआ है। टॉप 16 के मुकाबले हो चुके है और अब क्वाटर फाइनल में टीम आमने-सामने होंगी। लेकिन उसे पहले इस वर्ल्ड कप के सबसे चर्चित अवार्ड की बात कर लेते है। गोल्डन बूट, आप सब ने तो सुना ही होगा। यह अवार्ड वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को मिलता हैं।
04:04 PM Dec 07, 2022 IST | Desk Team
इस समय खेल प्रेमियों के ऊपर कतर में खेले जा रहे ‘फीफा वर्ल्ड कप’ का जोश चढ़ा हुआ है। टॉप-16 के मुकाबले हो चुके है और अब क्वाटर-फाइनल में 8 टीमें आमने-सामने होंगी। लेकिन उसे पहले इस वर्ल्ड कप के सबसे चर्चित अवार्ड की बात कर लेते है। गोल्डन बूट, आप सब ने तो सुना ही होगा। यह अवार्ड फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को मिलता हैं। जिसके लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी, जिनमें खेल के कुछ दिग्गज भी शामिल हैं, इस एलीट ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ते है।
Advertisement
आइये जानते है कौन-कौन से खिलाड़ी इस दौड़ में शामिल है- सबसे पहला नाम है फ्रांस के स्टार फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे है। जिनके नाम इस वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे 5 गोल है। 23 साल के एमबाप्पे गोल्डन बूट के रेस में फ़िलहाल सबसे आगे चल रह है। फ्रांस को क्वाटर फाइनल में पहुंचाने में उनका बड़ा रोल रहा है।
इसके बाद दूसरे नंबर पर दूसरे नंबर पर इस खेल के लीजेंड कहे जाने वाले लियोनेल मेसी है। 35 साल के इस खिलाड़ी ने अर्जेंटीना की तरफ से अभी तक चार मैचों में ३ किए है। मेसी की टीम भी क्वाटर फाइनल में जगह बना चुकी है और अब उसका मुकाबला नीदरलैंड से होना है। इस मैच में मेसी अपना जलवा बिखेरना चाहेंगे।
इसके बाद तीसरे नंबर पर ब्राज़ील के रिचार्लिसन है। रिचार्लिसन के नाम भी 3 गोल है। अभी तक इस वर्ल्ड कप में रिचार्लिसनन बढ़िया खेल दिखाया है। उनकी टीम ब्राज़ील का क्वाटरफाइनल में मुकाबला क्रोएशिया से होना है।
इसके बाद चौथे नंबर पर पुर्तगाल के खिलाड़ी गोंजालो रामोस है। जिन्होंने पुर्तगाल को टॉप 8 में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। रामोस के नाम अभी तक 3 गोल है और ये तीनो गोल उन्होंने प्रीक्वॉटर फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड के खिलाफ दागे है। इसी के साथ रामोस ने इस वर्ल्ड कप की पहेली हैट्रिक लगाई।
इसके बाद पांचवे नंबर पर इंग्लैंड के खिलाड़ी बुकायो साका का नाम है। जिन्होंने ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में तीन गोल दागे है और उनकी टीम भी क्वाटर फाइनल में पहुंच चुकी और उसका सामने डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से होना।
तो यह थे वो खिलाड़ी जो गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे है। अब देखना होगा की इनमे से कोनसा फुटबॉलर अंत में बाज़ी मरता है। आपको बता दें की फीफा वर्ल्ड कप के क्वाटर फाइनल मुकाबले कल यानी 9 दिसंबर से खेले जाएंगे.
Advertisement