कांग्रेस को चिंतन नहीं चिंता की है जरूरत, पूनिया बोले- अपने अंतर्विरोध को दबाने का प्रयास कर रही पार्टी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में कांग्रेस को चिंतन नहीं चिंता करने की जरूरत बताते हुए कहा है कि वह इसके माध्यम से अपने अंतर्कलह एवं अंतर्विरोध को दबाने का प्रयास कर रही हैं।
05:39 PM Feb 06, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में कांग्रेस को चिंतन नहीं चिंता करने की जरूरत बताते हुए कहा है कि वह इसके माध्यम से अपने अंतर्कलह एवं अंतर्विरोध को दबाने का प्रयास कर रही हैं। पूनिया ने आज कोटा में मीडिया से बातचीत में प्रदेश में कांग्रेस के 2 दिवसीय चिंतन शिविर को लेकर यह बात कही।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को चिंतन नहीं चिंता करने की जरूरत है और मुझे लगता है कि कांग्रेस के अंदर जो अंतर्कलह एवं अंतर्विरोध है उसको दबाया कैसे जाए, इसके लिये यह सब किया जा रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की नकल करने की कोशिश कर रही है लेकिन वह भाजपा की तरह कभी चिन्तन नहीं कर पायेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को चिंता करनी चाहिये किसान कर्ज माफी, बिगड़ी कानून व्यवस्था, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार की, जिसको लेकर प्रदेश में उसके खिलाफ जो माहौल बना। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर प्रदेश की जनता आक्रोशित है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस जयपुर में आज से दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया है जिसमें कांग्रेस एवं उसके समर्थित विधायक उसमें भाग ले रहे हैं।
Advertisement
Advertisement