'ब्लैक पैंथर' फेम Chadwick Boseman को मरणोपरांत दिया गया ‘डिज्नी लीजेंड’ पुरस्कार
डिज्नी की विरासत में असाधारण योगदान देने वालों को डिज्नी लीजेंड पुरस्कार दिया जाता है। मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले बनी “ब्लैक पैंथर” के अभिनेता बोसमैन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया। उनके भाई डेरिक बोसमैन ने ट्रॉफी स्वीकार की।
‘ब्लैक पैंथर‘ फेम दिवंगत
अभिनेता चैडविक बोसमैन को मरणोपरांत ‘डिज्नी लीजेंड‘ पुरस्कार दिया गया। इस खबर के सामने आने से चैडविक बोसमैन
के फैन्स काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं। चैडविक बोसमैन के
अलावा “फ्रोजेन” की टीम के
सदस्यों- ईदीना मेंजेल, क्रिस्टन बेल, जोनाथन ग्रॉफ तथा जोश गाड और “ग्रेज एनाटोमी” के अभिनेताओं
एलेन पोम्पिओ तथा पैट्रिक डेम्पसे को डिज्नी लीजेंड पुरस्कार से सम्मानित किया गया
है।
दरअसल, डिज्नी लीजेंड पुरस्कार समारोह एनाहाइम
कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था और प्रसिद्ध टीवी कलाकार टैमरोन हॉल ने
इसकी मेजबानी की। साथ ही डिज्नी के सीईओ बॉब चपेक ने पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी
प्रदान की। बता दें कि डिज्नी की विरासत में असाधारण योगदान देने वालों को डिज्नी
लीजेंड पुरस्कार दिया जाता है।
खास बात ये है कि मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले बनी “ब्लैक पैंथर” के अभिनेता बोसमैन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है। चैडविक बोसमैन के भाई डेरिक बोसमैन ने ट्रॉफी स्वीकार की। इस खास
मौके पर डेरिक ने कहा “काश वह इस सम्मान
को लेने के लिए यहां होते…… उनका यहां नहीं
होना हमारे परिवार के लिए बेहद दुखदायी है। उन्होंने अपने माता पिता, परिवार, दोस्तों और सभी
को गौरवान्वित किया है।”
डेरिक ने आगे कहा, “बोसमैन ने अपनी
मेहनत से सबको गौरवान्वित किया। उन्होंने कई भूमिकाएं निभाई और उसी समय वह कीमो
उपचार लेते रहे। उनके कुछ किरदार ऐसे थे जिसमें उन्हें शारीरिक मेहनत करनी पड़ती
थी। वह इतने मजबूत थे कि मौत से 6 दिन पहले उन्होंने अपनी पार्टनर से शादी करने का
वादा निभाया।”
चैडविक बोसमैन को कैंसर था और अगस्त 2020 में उनका निधन हो
गया था। एक्टर ने 42 साल की उम्र में लॉस एंजलिस स्थित अपने घर में
आखिरी सांसे ली थी। कैंसर का ट्रीटमेंट करवाने के दौरान ही चैडविक ब्लैक पैंथर
फिल्म का हिस्सा बने थे। फिल्म में उन्होंने वकांडा के राजा टीचाला का किरदार
निभाकर खूब प्रशंसा हासिल की थी। चैडविक ने साल 2013 में रिलीज हुई
बायोग्राफिकल ड्रामा 42 से खूब फेम हासिल किया था।