ब्रिटेन की संसद में किसान का मुद्दा उठा तो बोरिस जॉनसन बोले भारत-पाकिस्तान को इसका हल निकालना चाहिए
धेसी ने तत्काल सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्विटर पर आश्चर्य प्रकट किया कि प्रधानमंत्री जॉनसन को यह तक नहीं पता कि वह किस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
05:28 PM Dec 10, 2020 IST | Desk Team
बीते बुधवार को ब्रिटेन की संसद में भारत में हो रहे किसान आंदोलन का मुद्दा उठा तो, तो इस पर जवाब देकर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जवाब ने सबको अचंभित कर दिया। आपको बता दें कि लेबर पार्टी के ब्रिटिश सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भारत में किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर संसद में सवाल पूछा, तो जॉनसन भ्रमित हो गए। जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल द्विपक्षीय बातचीत से हो सकता है।
Advertisement
जॉनसन के जवाब से अचंभित धेसी ने तत्काल सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्विटर पर आश्चर्य प्रकट किया कि प्रधानमंत्री जॉनसन को यह तक नहीं पता कि वह किस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरसअल, धेसी ने भारत में किसानों का मुद्दा उठाते हुए संसद में पूछा कि क्या जॉनसन, ब्रिटेन में रहने वाले सिख समुदाय की चिंताओं से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराएंगे। इस सवाल के जवाब में जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल वहां की सरकारें कर सकती हैं।
Advertisement