ICC वनडे रैंकिंग में बुमराह का जलवा, ट्रेंट बोल्ट को पछाड़ा
जसप्रीत बुमराह को वनडे रैंकिंग्स में काफी फायदा हुआ और बुमराह पहले स्थान पर काबिज़ हो हो गए है। बुमराह ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले जसप्रीत
बुमराह को ICC वनडे रैंकिंग काफी फायदा हुआ है। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में जसप्रीत
बुमराह ने मात्र 19 रन दे कर इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज़ों को आउट किया था। बुमराह का यह
प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज़ द्वार बेस्ट प्रदर्शन है। इसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन
भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा का था। आशीष नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ
2003 में 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस मैच
में बुमरा की गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 110 रन पर आउट कर दिया था और मैच
को 10 विकेट से जीता था।
इस मैच के
बाद जसप्रीत बुमराह को वनडे रैंकिंग्स में काफी फायदा हुआ और बुमराह पहले स्थान पर
काबिज़ हो हो गए है। बुमराह ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ते हुए
पहला स्थान हासिल किया। इसे पहले बुमराह चौथे स्थान पर थे, लेकिन इस मैच में शानदार
गेंदबाज़ी का इनाम man of the match के रूप में तो मिला ही साथ ही वनडे रैंकिंग्स में
भी मिला। बुमराह अब 718 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर एक गेंदबाज़ है। टॉप पांच में दूसरे
स्थान पर ट्रेंट बोल्ट,तीन नंबर पर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, 4 नंबर पर ऑस्ट्रेलिया
के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड है और पांच नंबर पर अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ मुजीब
उर रहमान है। बुमराह टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर 3 गेंदबाज़ है और वो अकेले गेंदबाज़ है
जो टेस्ट और वनडे दोनों में टॉप 3 में है।
इसके अलावा इंडियन टीम को भी रैंकिंग में फायदा हुआ
है। भारत अब तीसरे स्थान पर आएगा है, इसे पहले भारत चौथे स्थान पर था। भारत के अब
108 रेटिंग पॉइंट हो गए। भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। वनडे रैंकिंग में
पहले स्थान पर न्यूज़ीलैंड काबिज़ है और दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है।