Asia cup hockey: India की जीत की हैट्रिक, Kazakhstan को 15-0 से हराकर Super 4 में जगह पक्की
Asia cup hockey: भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। भारत ने कजाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 15-0 से शिकस्त दी और सुपर 4 में जगह पक्की कर ली। यह भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत रही, जिसके साथ टीम ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत चीन को 4-3 से हराकर की थी। यह मुकाबला बेहद कड़ा रहा, लेकिन अंतिम समय में मिले गोल ने भारत को जीत दिलाई। इसके बाद दूसरे मैच में जापान से भिड़ंत हुई, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की। इन दोनों मैचों से यह अंदाजा लग गया था कि कजाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला एकतरफा रहेगा। हुआ भी ऐसा ही भारतीय खिलाड़ियों ने गोल की बरसात कर दी और विपक्षी टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया।
कजाकिस्तान पर गोलों की बारिश
पूरे मैच में भारतीय खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में खेलते रहे। पहले क्वार्टर में तीन गोल करने के बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में चार और गोल दागे और हाफ टाइम तक 7-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में भी गोलों का सिलसिला जारी रहा और स्कोर 15-0 पर जाकर थमा। इस मुकाबले में कई भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन खिलाड़ियों ने हैट्रिक लगाने का कारनामा किया।
अभिषेक – 5वें, 8वें, 20वें और 59वें मिनट में गोल कर चार गोल के साथ सबसे सफल खिलाड़ी रहे।
सुखजीत सिंह – 15वें, 32वें और 38वें मिनट में तीन गोल दागे।
जुगराज सिंह – 24वें, 31वें और 47वें मिनट में गोल कर हैट्रिक पूरी की।
कप्तान हरमनप्रीत सिंह – 26वें मिनट में एक गोल किया और बाकी खिलाड़ियों को मौके दिए।
इसके अलावा अमित रोहिदास (29वां), राजिंदर सिंह (32वां), संजय सिंह (54वां) और दिलप्रीत सिंह (55वां) ने भी गोल कर जीत को और शानदार बनाया।
सुपर 4 में अब असली चुनौती
भारत ने अपने ग्रुप से 9 अंकों के साथ टॉप पर रहते हुए सुपर 4 में जगह बना ली है। इस ग्रुप से चीन दूसरी टीम बनी है, जबकि दूसरे ग्रुप से मलेशिया और कोरिया ने क्वालिफाई किया है। मलेशिया ने सभी मैच जीतकर 9 अंक जुटाए, वहीं कोरिया के पास 6 अंक हैं। सुपर 4 में सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी। भारत को अब चीन, मलेशिया और कोरिया के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा। यहीं से तय होगा कि कौन सी दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।
Also Read: Hockey Asia Cup 2025: Rajgir में भारत की विजयी शुरुआत, चीन को 4-3 से दी मात